Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिमला में पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; पूछताछ में उगले राज

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:43 AM (IST)

    शिमला के कोटखाई में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। शिकायतकर्ता हरिकृष्ण धांटा के अनुसार उन्हें मजदूर रमेश डांगी ने घटना की जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीपा को मृत पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नेपाली मूल के व्यक्ति ने डंडे से पीटकर कर दी पत्नी की हत्या।

    संवाद सूत्र, कोटखाई। हिमाचल के शिमला जिला के कोटखाई उपमंडल में एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि, मौत शनिवार रात को हुई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। मौके से साक्ष्य बरामद करने के साथ लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, हरिकृष्ण धांटा पुत्र स्वर्गीय शिवराम धांटा निवासी गांव बंधो डाकघर रावला क्यार तहसील ठियोग जिला शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि रविवार दोपहर बाद लगभग 3:35 मिनट पर वह अपने घर में था।

    तभी उसके पास काम करने वाले नेपाली मजदूर रमेश डांगी ने उसे फोन पर बताया कि दीपा पत्नी जीत बहादुर बगाड़ी के पास रामधनी के डेरे में अचेत अवस्था में पड़ी है। उसके शरीर पर चोटों के निशान हैं और उसका पति जीत बहादुर भी मौके पर मौजूद है। इसके पश्चात शिवराम धांटा ने तुरंत रामधनी मकान मालिक से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि वह घर से बाहर हैं परंतु मौके पर पहुंच रहे हैं।

    इसके बाद धांटा ने उक्त घटना की जानकारी थाना कोटखाई को फोन पर दी। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने दीपा को डेरे में मृत अवस्था में पाया। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान, खरोंचें व रक्त के सूखे धब्बे पाए गए।

    घटनास्थल पर प्रारंभिक पूछताछ के दौरान मृतका के पति जीत बहादुर ने स्वीकार किया कि 31 मई की रात को उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।