Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Today: शिमला, नड्डी और मैक्लोडगंज में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:25 AM (IST)

    Himachal Pradesh Weather हिमाचल प्रदेश में वीरवार को भारी हिमपात-वर्षा ने किसानों-बागवानों सहित पर्यटन कारोबारियों को राहत दी है। पर्यटन स्थल धुंधी गुलाबा में साढ़े तीन सोलंग कोठी व हामटा में तीन पलचान में ढाई कुलंग व मझाच में दो फीट लाहुल के दारचा जिस्पा कोकसर सिस्सू गोंदला में डेढ़ से दो फीट बर्फ गिर चुकी है। अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

    Hero Image
    चार हजार करोड़ रुपये की सेब आर्थिकी को संजीवनी और लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में वीरवार को भारी हिमपात-वर्षा ने किसानों-बागवानों सहित पर्यटन कारोबारियों को राहत दी है। सूखे की चपेट में आई फसलों व वार्षिक साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की सेब आर्थिकी को संजीवनी और लोगों को शुष्क ठंड से राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजन का पहला हिमपात

    वीरवार को राजधानी शिमला व मैक्लोडगंज में सीजन का पहला हिमपात हुआ। पर्यटकों ने रिज मैदान पर हिमपात के बीच मस्ती की। पर्यटन स्थल धुंधी, गुलाबा में साढ़े तीन, सोलंग, कोठी व हामटा में तीन, पलचान में ढाई, कुलंग व मझाच में दो फीट, लाहुल के दारचा, जिस्पा, कोकसर, सिस्सू, गोंदला में डेढ़ से दो फीट बर्फ गिर चुकी है। मंडी के ऋषि पराशर में पांच से सात इंच बर्फ गिरी। चंबा के पोहलानी माता मंदिर, जोत, बड़ी जम्मूहार में 10 इंच से अधिक हिमपात हुआ।

    बर्फबारी और बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी

    कुल्लू प्रशासन ने दो फरवरी को कुल्लू, मनाली, बंजार में एक दिन की छुट्टी दी है जबकि आनी क्षेत्र में पहले ही 12 फरवरी तक स्कूलों में छुट्टियां हैं। लाहुल स्पीति प्रशासन ने तीन फरवरी तक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हिमपात व वर्षा हो सकती है। तीन व चार फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का अधिक प्रभाव रहेगा और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश को केंद्र से राहत, NDRF ने जारी की 72 करोड़ राशि; आपदा प्रभावित सड़कों की होगी मरम्‍मत

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election को लेकर हिमाचल प्रदेश में तैयारियां तेज, कांग्रेस ने 131 आरक्षित सीटें जीतने के लिए बनाई रणनीति