Himachal News: सुंदरनगर में अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, 25 मवेशी बरामद; तीन आरोपी गिरफ्तार
सुंदरनगर उपमंडल के देहवीं में अवैध पशु तस्करी का मामला सामने आया है। स्थानीय युवाओं ने कीरतपुर मनाली फोरलेन पर एक कंटेनर से 25 मवेशी बरामद किए जिनमें 17 भैंसें और 8 कटड़े शामिल थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जो वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सहयोगी, डैहर। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत देहवीं में अवैध पशु तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात स्थानीय युवाओं की सतर्कता से कीरतपुर मनाली फोरलेन की भवाणा सुरंग से पहले हरियाणा नंबर के एक संदिग्ध डाक पार्सल कंटेनर को रोका गया।
इससे 25 मवेशी बरामद किए गए। इनमें 17 भैंसें व आठ कटड़े शामिल हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक व उसके दो साथियों को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
शिकायतकर्ता रवि कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी जड़ोल ने डैहर से घर लौटते समय संदिग्ध स्थिति में खड़े कंटेनर की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व जांच की। जब कंटेनर का दरवाजा खोला गया तो उसमें 25 मवेशी पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही चालक व उसके दो अन्य साथियों से वैध परमिट व दस्तावेज मांगे, लेकिन वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उनकी पहचान नसीम (42) पुत्र शरीफ अहमद, निवासी मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, सहारनपुर, मोहम्मद फैसल (30) पुत्र जमीर अहमद, निवासी मोहल्ला कुरेशियान गंगोह, सहारनपुर व इंतजार (32) पुत्र अख्तर जोगिया निवासी मस्जिद जोगिया नाकुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कंटेनर को कब्जे में ले लिया गया है। बरामद किए गए मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं। रात के समय बड़े-बड़े कंटेनरों में पशुओं को ले जाया जाता है। यह पहली बार है जब लोगों की सजगता व पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इतने बड़े स्तर पर पशु तस्करी पकड़ी गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अवैध पशु तस्करी के नेटवर्क की कड़ी से कड़ी जोड़ी जाएगी ताकि पूरे रैकेट का पर्दाफाश हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।