Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE ISC Result: आईसीएसई और आईएससी के 10th व 12th का रिजल्ट जारी, होनहारों ने फहराया सफलता का परचम

    Updated: Mon, 06 May 2024 04:51 PM (IST)

    ICSE ISC Result आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा परिणाम में होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। 10वीं में 99.7 ...और पढ़ें

    Hero Image
    आईसीएसई और आईएससी के 10th व 12th का रिजल्ट जारी (सांकेतिक)।

    जागरण संवाददाता, शिमला। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (आईसीएसई 10वीं व आईएससी-12वीं) कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शहर के कई होनहारों ने सफलता का परचम फहराया। हिमाचल में 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 99.76 प्रतिशत व 12वीं का 98.89 प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1673 बच्चों ने दी 10वीं की परीक्षा

    हिमाचल के 25 स्कूलों के 1673 विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। इसमें से 1669 विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं कक्षा में हिमाचल के 13 स्कूलों के कुल 451 विद्यार्थी परीक्षा देने बैठे थे। इसमें से 446 ने परीक्षा पास की है। 223 छात्र इस परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 220 पास हुए हैं जबकि 3 फेल हुए हैं।

    ये भी पढ़ें: Himachal News: 'कंगना के परिचयकर्ता बनकर रह गए जयराम', उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर कसा तंज

    12वीं में छात्राएं तो 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्र छाए

    इसी तरह 228 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 226 छात्राएं पास हुई है दो छात्राएं फेल हुई है। कुल परिणाम 98.89 प्रतिशत रहा है। इसमें छात्राओं का रिजल्ट 99.12 व छात्रों का 98.65 प्रतिशत रहा है। 10वीं कक्षा में 25 स्कूलों के 1673 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इसमें से 99.76 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 881 छात्र अपीयर हुए थे जिसमें से 879 ने परीक्षा पास की है। इसी तरह 792 छात्राओं में से 790 ने परीक्षा को पास किया है।

    ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह इस दिन भरेंगे अपना नामांकन पत्र, CM सुक्‍खू सहित ये राजनेता दिखेंगे साथ