Shimla News: इंतजार खत्म! कल से शुरू हो रही 'Ice Skating ', मौसम ने दिया साथ... रिंक में जमी बर्फ
देश विदेश से शिमला घूमने आने वाले पर्यटक शिमला में बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है कि वे बर्फबारी से पहले ही वे यहां आकर आइस स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित शिमला आइस स्केटिग रिंक में बर्फ जम चुकी है। रविवार को यहां पर स्केटिंग का ट्रायल भी करवाया गया जो कि सफल रहा है।

जागरण संवाददाता, शिमला। Ice Skating In Shimla: देश विदेश से शिमला घूमने आने वाले पर्यटक शिमला में बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। बर्फबारी से पहले ही वे यहां आकर आइस स्केटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे।
राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित शिमला आइस स्केटिग रिंक में बर्फ जम चुकी है। रविवार को यहां पर स्केटिंग का ट्रायल करवाया गया और यह ट्रायल सफल रहा है।
सोमवार सुबह शुरू पहला सत्र
अब सोमवार को सुबह 8 बजे से स्केटिंग का पहला सत्र शुरू होगा। क्लब के सदस्यों के अलावा अन्य इच्छुक लोग या पर्यटक भी यहां पर आकर स्केटिंग कर सकते हैं। हालांकि रिंक में जब तक पूरी तरह बर्फ नहीं जम जाती तब तक केवल एक ही सत्र में स्केटिंग करवाई जाएगी।
सोमवार से सुबह 8:00 बजे पहला सेशन शुरू होगा। कुछ दिनों तक स्केटिंग का एक ही सेशन लगाया जाएगा। इसके बाद सुबह शाम दोनों समय सेशन को लगाया जाएगा। स्केटिंग रिंक के पदाधिकारी पंकज ने बताया कि मौसम को देखते हुए रविवार को सुबह ट्रायल करने का फैंसला लिया है।
ये भी पढ़ें- बच्चों की सुरक्षा की कवायद, अब अभिभावक घर बैठे देख सकेंगे स्कूल बस की लोकेशन, VLTD में नया फीचर होगा एड
100 वर्ष से होती है आइस स्केटिंग
शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है। यहां 100 साल पुराना है। आइस स्केटिंग क्लब 1920 में शुरू हुआ था तब से यहां पर बर्फ जमाकर स्केटिंग करवाई जा रही है। यहां पर सुबह और शाम के समय स्केटिंग करवाई जाती है। सुबह शाम के सत्र में रोजाना युवा व बच्चे यहां स्केटिंग करने आते है।
एक सेशन का चार्ज 300 रुपए
आइस स्केटिंग रिंक में सीनियर के लिए 3 हजार रुपए मासिक शुल्क तय किया गया है। कपल के लिए 3500, जूनियर के लिए 1800 रुपए फीस तय की है। यदि कोई यहां आकर स्केटिंग करना चाहता है तो एक सैशन का चार्ज 300 रुपए रखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।