Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ice Skating: हिमाचल में आइस स्केटिंग का आनंद उठा रहे युवा, सूखे मौसम व ठंड ने स्केटरों को दी राहत; अबतक हुए 47 सेशन

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:11 PM (IST)

    Ice Skating in Himachal आइस स्केटिंग रिंक में इस बार सूखे मौसम व ठंड से स्केटरों को राहत प्रदान हुई है। इस बार जनवरी महीने में ही आइस स्केटिंग के 47 स ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिमाचल में आइस स्केटिंग का आनंद उठा रहे युवा, सूखे मौसम व ठंड ने स्केटरों को दी राहत

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal News: आइस स्केटिंग रिंक में इस बार सूखे मौसम व ठंड से स्केटरों को राहत प्रदान हुई है। इस बार जनवरी महीने में ही आइस स्केटिंग के 47 सेशन हो गए है। पिछली साल पूरे सीजन में में ही 52 सेशन हो पाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल हो सकते हैं आइस स्केटिंग के सबसे ज्यादा सेशन 

    इस बार मौसम साफ होने की वजह से ज्यादा सेशन ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसी प्रकार से मौसम साफ रहता है तो 2010- 2011 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस दौरान स्केटिंग के सबसे ज्यादा सेशन हुए थे। यहां पर सुबह व शाम के सेशन में स्केटिंग को किया जाता है।

    सबसे ज्यादा बच्चे और युवा करते हैं आइस स्केटिंग 

    यहां पर स्केटिंग करने के लिए सबसे ज्यादा बच्चों व युवा आते है। सर्दियों में स्कूल बंद होने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर यहां पर पहुंचते हैं। आइस स्केटिंग रिंक में स्केटरों को अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती है। यहां पर आइस हॉकी के लिए भी खिलाड़ी को बेसिक ट्रेनिंग लेते हैं। आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला ओपन एयर स्केटिंग क्लब है, जहां प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।

    आइस स्केटिंग रिंक में हुए 47 सेशन

    स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक एवं कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि आइस स्केटिंग रिंक में 47 सेशन हो चुके है। इस बार यदि मौसम इसी प्रकार से साफ रहता है तो ज्यादा सेशन होने की उम्मीद है। पिछले साल पूरे सेशन ही इतने हुए थे, लेकिन इस बार जनवरी महीने में इतने सेशन हो चुके है। रोजाना यहां पर 80 से ज्यादा बच्चे स्केटिंग करने के लिए आते है।

     यह भी पढ़ें-  राम नाम के रस में डूबा शिमला, निकली भव्य शोभा यात्रा; नाना पाटेकर, सिरमत कौर सहित कई बॉलीवुड सितारे हुए शामिल

    1920 में शुरू हुआ था आइस स्केटिंग क्लब

    लक्कड़ बाजार स्थित आइस स्केटिंग रिंक एशिया का एकमात्र ओपन एयर स्केटिंग रिंक है। आइस स्केटिंग रिंक है, वहां कभी टेनिस कोर्ट था। रिंक में ब्लेसिंगटन नामक अंग्रेज को स्केटिंग शुरू करने का श्रेय जाता है। ब्लेसिंगटन ने देखा कि सर्दियों में टेनिस कोर्ट के नलों में पानी और इसके आसपास पानी जम जाता है। इसको देखते हुए ब्लेसिंगटन ने टेनिस कोर्ट को पानी से भर दिया, जो पूरी तरह से जम गया। इसके बाद टेनिस कोर्ट को स्केटिंग रिंक में बदल दिया।

            साल                 सेशन

    • 2010-11             88
    • 2011-12             56
    • 2012-13             64
    • 2013-14             28
    • 2014-15             45
    • 2105-16             36
    • 2016-17             11
    • 2017-18             64
    • 2018-19             51
    • 2019-20             59
    • 2020-21             82
    • 2021-22             52

    यह भी पढ़ें-  खाली पड़े खेत और बंजर जमीन से भी होगी आय, सौर ऊर्जा से पैदा करेंगे बिजली; जानें हिमाचल सरकार का पूरा प्लान