Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Flood: बारिश-बाढ़ के चलते पहाड़ों पर फंसे हैं सैकड़ों पर्यटक, रेस्क्यू में लगे IAF के दो हेलीकॉप्टर

    Himachal Rain Fury बाढ़ प्रभावित कुल्लू मंडी और जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला की चंद्रताल में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए सरकार ने वायु सेना से एक अन्य हेलिकाप्टर बुधवार को प्राप्त किया। अब वायु सेना के दोनों हेलिकाप्टर प्रदेश में तब तक रहेंगे जबतक की चंद्रताल सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे पर्यटकों व लोगों को सुरक्षित निकाल नहीं लिया जाता है।

    By Parkash BhardwajEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Wed, 12 Jul 2023 05:58 PM (IST)
    Hero Image
    बारिश-बाढ़ के चलते पहाड़ों पर फंसे हैं सैकड़ों पर्यटक, रेस्क्यू में लगे IAF के दो हेलीकॉप्टर : जागरण

    राज्य ब्यूरो, शिमला: प्रदेश के बाढ़ प्रभावित कुल्लू, मंडी और जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला की चंद्रताल में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए सरकार ने वायु सेना से एक अन्य हेलिकाप्टर बुधवार को प्राप्त किया। अब वायु सेना के दोनों हेलिकाप्टर प्रदेश में तब तक रहेंगे, जबतक की चंद्रताल सहित अन्य क्षेत्रों में फंसे पर्यटकों व लोगों को सुरक्षित निकाल नहीं लिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को सरकार के आग्रह पर वायु सेना ने एक हेलीकॉप्टर दिया था। देर रात राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद देर रात वायु सेना से दूसरा हेलिकाप्टर उपलब्ध करवाने से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की गई। सुबह सात बजे वायु सेना ने हेलिकाप्टर भेजने की मंजूरी प्रदान की। अब वायु सेना के दोनों हेलिकाप्टर राहत अभियान पूरा होने तक प्रदेश में रहेंगे।

    वायु सेना के हेलिकाप्टरों में एक समय में डेढ़ दर्जन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के लिए मंगवाया गया निजी कंपनी का हेलिकाप्टर दो दिन की सेवा देने के बाद बुधवार को वापस जाएगा। सरकार के स्तर पर ऐसा माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण रेसक्यू अभियान आगे दो दिन तक चल सकता है।

    लोसर है बेस कैंप

    जनजातीय लाहुल-स्पीति जिला की चंद्रताल झील के समीप फंसे पर्यटकों को निकालने के बाद लोसर में बेस कैंप बनाया गया है। पिछले दिन वायु सेना के हेलिकाप्टर की एक उड़ान हुई थी। खराब मौसम के चलते चौपर उड़ाना संभव नहीं हो रहा था।