Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल में HRTC पेंशनरों का प्रदर्शन, पेंशन न मिलने का फिर उठाया मुद्दा; सरकार को दी चेतावनी

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 12:00 PM (IST)

    पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर पेंशन संबंधी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष कृष्ण चन्द चौहान ने कहा कि सरकार और निगम प्रबंधन की उदासीनता के कारण पेंशनरों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो पेंशनर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    एचआरटीसी पेंशनरों ने सौंपा, समय पर पेंशन न मिलने का उठाया मामला

    जागरण संवाददाता, शिमला। पथ परिवहन पैंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश की सभी ईकाइयों ने बुधवार को राज्यपाल को उपायुक्त, एसडीएम व तहसीलदार के माध्यम से पेंशनरों की समस्याओं बारे ज्ञापन दिया।

    पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कृष्ण चन्द चौहान, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गौतम, प्रधान देव राज ठाकुर, महासचिव नानक शाण्डिल, अतिरिक्त महासचिव राजेंद्र ठाकुर तथा प्रेस सचिव देविंद्र चौहान ने कहा कि निगम से सेवानिवृत्त हुए पेंशनर लंबे समय से अपनी पेंशन के स्थाई समाधान हेतु एवं सभी प्रकार के लंबित देय वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए प्रबंधन व सरकार से गुहार लगा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आश्वासनों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। कई मर्तबा मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री (परिवहन मंत्री) और निगम प्रबंधन से इसके बारे चर्चा भी की गई है।

    इसके बावजूद पेंशनरों को पेंशनरों को वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी ही की जा रही है। सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के बावजूद भी धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। इसके कारण पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है।

    उम्र के इस आखिरी पड़ाव में आंदोलन करने को मजबूर हैं। पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार व निगम प्रबंधन पेंशनर्स की समस्याओं बारे इसी तरह उदासीन रहे तो निगम के 9000 पेंशनर परिवार सहित सड़कों पर उतर कर तब तक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता है तो क्रमिक अनशन व आमरण अनशन जैसा निर्णय लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।