हिमाचल CM का HRTC पेंशनरों को पेंशन और मेडिकल बिलों का आश्वासन, 15 तारीख तक फाइल भेजने का दिया निर्देश
शिमला में पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। उन्होंने पेंशन समय पर देने और चिकित्सा बिलों के भुगतान की मांग की। मुख्यमंत्री ने HRTC पेंशनर्स को हर महीने की 15 तारीख तक पेंशन देने के लिए फाइल भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए अगस्त में तीन करोड़ रुपये जारी करने का आश्वासन दिया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में शुक्रवार को पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पेंशनर्स की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। पेंशन समय पर देने व चिकित्सा बिलों के भुगतान के बारे में किए वादे को याद दिलाया। मुख्यमंत्री ने कार्यवाही नोट कर रहे अधिकारी को निर्देश दिया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनर्स को माह की 15 तारीख तक पेंशन देने के बारे में लिखित आदेश जारी करने के लिए फाइल उनके पास भेजी जाए।
चिकित्सा बिलों के बारे में आश्वासन दिया कि इसके लिए तीन करोड़ रुपये अगस्त माह में जारी किए जाएंगे जो केवल पेंशनर्स के बिलों के भुगतान के लिए ही जारी होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन नहीं लगाए जाने का मामला भी मुख्यमंत्री से उठाया।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक होगी जिसमें सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष केसी चौहान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, राज्य प्रधान देवराज ठाकुर, मीडिया प्रभारी देवेंद्र चौहान, मनोज गौतम, संजीव मेहता व रूप राम आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।