Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब खत्म होगा इंतजार! HRTC पेंशनर्स की 16 जुलाई को भी नहीं आई पेंशन, मैनेजमेंट के खिलाफ आक्रोश

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:17 AM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनर्स को 16 जुलाई तक पेंशन नहीं मिली जिससे वे निगम प्रबंधन से नाराज़ हैं। पेंशनर कल्याण संगठन ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से आश्वासन के बावजूद 15 तारीख तक पेंशन नहीं मिली। संगठन ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    कब खत्म होगा इंतजार! HRTC के पेंशनर्स को 16 जुलाई को भी नहीं आई पेंशन

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनर्स को 16 जुलाई को भी पेंशन जारी नहीं हुई। इससे वे निगम प्रबंधन से नाराज है।

    बुधवार को जारी प्रेस बयान में पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष केसी, चौहान, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गौतम, प्रधान देव राज ठाकुर, महासचिव नानक शांडिल, अतिरिक्त महासचिव राजेंद्र ठाकुर व प्रवक्ता देवेंद्र चौहान ने कहा कि इस माह भी 15 तारीख बीत जाने पर पेंशन नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि संगठन का प्रतिनिधिमंडल मई और जून में तीन बार समस्याओं के समाधान के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिले थे।

    तीनों बार आश्वासन दिया गया कि 15 तारीख को पेंशन मिल जाया करेगी। सरकार के मुखिया या तो झूठ बोल रहे हैं या अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधन का रवैया ऐसा ही रहा तो पेंशनर्स सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner