Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: HRTC कर्मचारियों को वेतन जारी, पेंशनर को अभी और करना होगा इंतजार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:28 PM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कर्मचारियों को मासिक वेतन दे दिया है जो उनके खातों में पहुँच गया है। सरकार से 56 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने के बाद वेतन का भुगतान हुआ लेकिन पेंशनरों को अभी भी इंतजार है। अगस्त में प्राकृतिक आपदा से निगम को भारी नुकसान हुआ जिससे वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। निगम सरकार से मासिक अनुदान की मांग कर रहा है।

    Hero Image
    एचआरटीसी कर्मियों को वेतन जारी, पेंशनर को अभी भी इंतजार (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने कर्मचारियों को मासिक वेतन की अदायगी कर दी है। बीते वीरवार देर शाम कर्मचारियों के खाते में वेतन आ गया है।

    हालांकि, पेंशनरों को अभी भी इंतजार है। निगम प्रबंधन ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर मासिक ग्रांट जारी करने की मांग की थी। सरकार की ओर से 56 करोड़ की ग्रांट जारी की है। इस से निगम ने वेतन की अदायगी कर दी है। लेकिन पेंशन के लिए पैसा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त महीने में प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। प्रदेश के सैंकड़ों रूट रोजाना बंद रहे। निगम को 15 से 20 करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में निगम की वित्तीय स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है। ऐसे में एचआरटीसी के पेंशनरों को पेंशन का इंतजार करना होगा।

    माना यह जा रहा है कि इस बार भी पिछले महीने की तरह ही उनकी पेंशन महीने के आखिर में आएगी। निगम प्रबंधन राज्य सरकार से तय समय पर मासिक ग्रांट जारी करने की मांग कर रहा है ताकि समय पर वे पेंशन व वेतन की अदायगी कर सके।

    हर महीने 65 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि की जरूरत रहती है। अभी क्योंकि 56 करोड़ रूपए ही सरकार से ग्रांट मिली है तो शेष राशि का इंतजाम या तो खुद एचआरटीसी करेगा या फिर सरकार से ग्रांट आएगी। पैसे सरकार को एचआरटीसी ने एक बार फिर ग्रांट देने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।

    चआरटीसी को सरकार से 150 करोड़ का ऋण की मंजूरी मिली है। उसने राज्यकृत बैंकों से जहां इसके लिए बातचीत की है वहीं निजी बैंकों से भी बात चल रही है। इस पैसे के मिलने से एचआरटीसी की कई परेशानियां फिलहाल खत्म हो जाएगी।