Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में HRTC का बेड़ा होगा मजबूत, अगले सप्ताह शामिल होंगी 24 नई सुपर लग्जरी बसें

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 04:04 PM (IST)

    हिमाचल पथ परिवहन निगम जल्द ही 24 सुपर लग्जरी बसें अपने बेड़े में शामिल करेगा। इसके लिए 48 चालकों और तकनीकी कर्मचारियों का दल बैंगलुरू भेजा गया है। नई ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचआरटीसी के बेड़े में अगले सप्ताह 24 सुपर लग्जरी बसें शामिल हो जाएंगी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 24 सुपर लग्जरी बसें शामिल होगी। निगम प्रबंधन ने बुधवार को 48 चालक सहित तकनीकी कर्मचारियों का दल बैंगलुरू के लिए रवाना कर दिया है। चालकों को यह दल 20 जून को बैंगलुरु पहुंचेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 जून को वापस हिमाचल के लिए चलेगा। यह सभी चालक एचआरटीसी के पास वोल्वो बसें चलाने में दक्ष हैं। हिमाचल में ये बसें संबंधित डिपुओं को जाएगी। शिमला के तारादेवी, कांगड़ा जिला के नगरोटा, पालमपुर, देहरा के अलावा कुल्लू, नालागढ़ के डिपुओं में ये बसें आएगी।

    निगम प्रबंधन ने अलग-अलग डिपो से चालक बसों को लाने भेजे हैं। एक बस के साथ दो चालक मौजूद रहेंगे। इनकी जिम्मेदारी होगी कि वह बस को सही तरह से डिपो में पहुंचाए। सबसे ज्यादा वाल्वों बसें शिमला से चलती है। निगम जो बसें खरीद रहा है उसमें सभी तरह की सुविधाएं है। एक बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ के करीब है।

    इन चालकों की लगाई डयूटी

    बैंगलूरू में जिन चालकों को भेजा गया है उनमें नगरोटा बगवां यूनिट से जोगिंद्र कुमार, शशि कुमार, हरबंस सिंह, संदीप कुमार शामिल है। पालमपुर यूनिट से मुनीष कुमार, संदीप सिंह और पठानकोट यूनिट से सागर सिंह व राजेंद्र सिंह शामिल है।

    तारादेवी यूनिट से चालक वासुदेव, खेम सिंह, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, सुंदर लाल, रोहित शर्मा, गौरव ठाकुर, हरीश कुमार, दीपक रोहाल, बलवंत सिंह, दीपराम, चमन लाल, अनिल कुमार, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, जाबर सिंह, संजीव कुमार, सुनील कुमार शामिल है। शिमला से मुख्य निरीक्षक हेमंत, टेक चंद, चंद्र प्रकाश व सुरेंद्र कुमार शामिल है।

    कुल्लू से नवीन कुमार, अंकुश कुमार, हेमपाल, विचित्र सिंह, दलीप कुमार व हिमत राम को भेजा है। ऊना यूनिट से राकेश, यशपाल व राजकुमार शामिल हैं। नालागढ़ यूनिट से राजन वर्मा, रामपाल, रवि शमर, दर्शन पाल, सदानंद को भेजा है।

    देहरा यूनिट से सुनेश कुमार, परविंदर कुमार, सुंदरनगर से राज कुमार को भेजा गया है। अड्डा इंचार्ज बाल कृष्ण भी है। ये टैक्स व अन्य खर्चों की व्यवस्थाओं को देखेंगे। तकनीकी टीम में तेज सिंह, अजय कुमार व रविकांत शामिल है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डा. निपुण जिंदल ने इनके आदेश जारी किए हैं।

    पुरानी बसें दिल्ली में नहीं करेंगी प्रवेश

    एचआरटीसी सभी 24 सुपर लग्जरी बसों को बीएस-6 श्रेणी की खरीद रहा है। एचआरटीसी के पास पहले जो सुपर लग्जरी यानी वोल्वो बसें थी वह पुरानी हो चुकी है।

    पुरानी बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाती

    दिल्ली में बीएस-6 बसों को ही प्रवेश दिया जाता है। इसके कारण एचआरटीसी ने दिल्ली के 16 के करीब रूट बंद किए हुए हैं। एचआरटीसी नई बसों के आने के बाद उन रूटों को भी बहाल कर देगा जो बंद पड़े हुए हैं। अभी एचआरटीसी के पास वोल्वो बसों के बेड़े में कुल 74 बसें उपलब्ध हैं जिनको प्रदेश से बाहर अलग-अलग रूटों पर भेजा जाता है।