Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल यूनिवर्सिटी में PhD एडमिशन के लिए कल से आवेदन शुरू, 286 पदों भरेगा विश्वविद्यालय; पढ़ें सभी जानकारी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:18 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पीएचडी की खाली सीटों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। कुल 286 सीटों के लिए 19 से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हर विभाग में सीटें अलग-अलग हैं जिनमें सुपरएनूऐशन कोटे की सीटें भी शामिल हैं। जेआरएफ और नेट पास छात्र ही पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीन ऑफ स्टडीज ने अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    विवि में पीएचडी की 286 सीटें भरेगी, गणित में सबसे ज्यादा 24 सीटें (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की खाली सीटों को भरने के लिए प्रशासन की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया है। विवि प्रशासन की ओर से 286 सीटों को भरने के लिए आवेदन मांगें हैं। इसके लिए आवेदक 19 से लेकर 30 जून तक ऑनलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए हर विभाग की सीटें अलग-अलग से अधिसूचित की गई है। हर विभाग में सुपरएनूऐशन कोटे की सीटें अलग से तय की है। इसके तहत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षकों के बच्चों, कॉलेज के टीचर्स और विदेशी छात्रों के लिए भी सीटें अलग से रखी गई है।

    नेट और जेआरएफ क्लियर होना आवश्यक

    विश्वविद्यालय में हाल ही में पीएचडी के लिए नए नियमों को लागू किया है। इसके तहत जेआरएफ व नेट पास छात्र ही पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, रसायन विज्ञान विभाग में 15 सीटे, गणित विभाग में 24 सीटे, भौतिक विज्ञान में 9 सीटें, कंप्यूटर साइंस में 9 सीटें, बायो साइंस में कुल 13 सीटें, बायोटेक्नोलॉजी में 10 सीटें, माइक्रोबायोलॉजी में दो सीटें, पर्यावरण विज्ञान में दो सीटें, फॉरेंसिक साइंस में 10 सीटें, अंग्रेजी विभाग में 19 सीटें, हिंदी में 15 सीटे, अर्थशास्त्र में 7।

    पत्रकारिता में 10, मनोविज्ञान में दो , लोक प्रशासन में 16, इतिहास में 7 सीटें, राजनीतिक विज्ञान में 11 सीटें, समाजशास्त्र में एक सीट, जियोग्राफी में 7 सीटें, योगा में एक सीट , विधि विभाग में 22, वाणिज्य विभाग में पांच, वोकेशनल स्टडीज में 8, प्रबंधन विभाग में 22, शिक्षा विभाग में 9, शारीरिक शिक्षा विभाग में 13, विजुअल आर्ट में तीन सीटों में और ग्रामीण विभाग में पांच सीटें पीएचडी की भरी जानी है। विश्वविद्यालय के डीन आफ स्टडी की ओर से इन सीटों को भरने की अधिसूचना जारी कर दी है।