HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 83.16 फीसदी छात्र पास; ऊना की महक बनी टॉपर
Himachal Board Result 2025 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10+2 कक्षा का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। 12वीं क्लास में 83.16 फीसदी बच्चे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Board 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड बारहवीं का परीक्षा परिणाम 83.16 फीसद रहा है। ओवर ऑल मेरिट सूची में 75 स्थानों में मेधावी अव्वल रहे हैं। इनमें से से 61 स्थानों पर छात्राओं और 14 स्थानों पर छात्रों ने कब्जा किया है। वहीं, नंबर वन की बात करें तो ऊना की महक ने प्रथम स्थान हासिल किया है।
मेरिट में निजी स्कूल 35 तो सरकारी स्कूलों ने 40 स्थानों पर कब्जा जमाया है। जबकि साइंस संकाय की अलग से तैयार हुई मेरिट सूची में 48, वाणिज्य संकाय में 21 व कला संकाय में 40 मेधावी स्थान पाने में अव्वल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस मौके पर शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा साथ रहे। उन्होंने बताया कि 86373 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, 71591 परीक्षार्थी पास हुए हैं। 5847 को कंपार्टमेंट जबकि 8581 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम 83.16 फीसद रहा।
साइंस संकाय की मेरिट सूची के 48 स्थानों में से 18 स्थान सरकारी व 30 स्थानों पर निजी विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसी तरह से वाणिज्य संकाय के 21 स्थानों में से 13 सरकारी व 8 पर निजी विद्यार्थी काबिज हुए हैं। कला संकाय में सभी 61 के 61 स्थानों पर सरकारी स्कूलों ने स्थान पाया है।
ऊना की महक ने किया टॉप
ऊना जिला की छात्रा महक 486 अंकों 97.2% के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। उसने ओवरऑल मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है।
कांगड़ा जिला की अंकिता ने आर्ट्स में 483 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। कांगड़ा जिला की पायल शर्मा ने 482 अंकों के साथ कॉमर्स में हासिल किया पहला स्थान हासिल किया है।
प्रमाण पत्रों की प्रतियां डीजी लॉकर में उपलब्ध
परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड बेवसाइट पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892242139(मंडी, लाहुल स्पीति, (242140( कांगड़ा), 242141(शिमला, किन्नौर, हमीरपुर) 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लु), 242150
(ऊना, सोलन, सिरमौर) पर सुबह 10 बजे से साय पांच बजे तक भी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षाबोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां डीजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूलयांकन, पुनर्निरीक्षण ऐसे होगा
उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूलयांकन, पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की बेवसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए एक हजार रुपये व पुनर्निरीक्षण के लिए 800 रुपये प्रति विषय की दर से एक जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र केवल आनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगे तथा बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।