Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएम वीरभद्र व उनकी पत्नी को समन जारी

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 08 May 2017 05:20 PM (IST)

    सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी को समन जारी किया है।

    आय से अधिक संपत्ति मामले में सीएम वीरभद्र व उनकी पत्नी को समन जारी

    नई दिल्ली, एएनएन। आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी को समन जारी किया है। 22 मई को अदालत ने वीरभद्र सहित अन्य सभी आरोपियों को पेश होने के आदेश दिेए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ कथित रूप से 10 करोड़ रुपये के आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति मामले में एक विशेष अदालत सुनवाई कर रही है

    विशेष जज वीरेंद्र कुमार गोयल के समक्ष शनिवार को सुनवाई होने वाली थी। उन्होंने मामले की सुनवाई आठ मई तय की थी। चार्जशीट 500 से ज्यादा पन्नों का है। इसमें दावा किया गया है कि सिंह ने करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की जो केंद्रीय मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान उनकी कुल आमदनी से 192 प्रतिशत अधिक है।

    वीरभद्र और आठ अन्य लोगों के खिलाफ कथित अपराध के लिए भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और आईपीसी की धारा 109 (उकसाने) और 465 (जालसाजी के लिए सजा) के तहत दायर अंतिम रिपोर्ट में 225 गवाहों और 442 दस्तावेजों को रखा गया है। कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह के अलावा रिपोर्ट में चुन्नी लाल चौहान, जोगिंदर सिंह घल्टा, प्रेम राज, वकामुल्ला चंद्रशेखर, लवन कुमार रोच और राम प्रकाश भाटिया को आरोपी बनाया गया है।

    यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले, भ्रष्टाचार के तमगे लगा कुर्सी पर जमे हैं वीरभद्र 
    हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें