Holi 2024: शिमला के बाजार पर छाया होली का रंग, यूनीक पिचाकारियों के साथ हर्बल रंगों की बढ़ी मांग; ये है खास डिमांड
Holi 2024 हिमाचल प्रदेश का बाजार होली के रंगों में रंग गया है। राजधानी में लोअर बाजार और रामबाजार में दुकानें रंग-गुलाल पिचकारी रंगीन टोपियों से सजी हुई हैं। बच्चे इस बार रंग व पिचकारियां खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बाजार में अलग-अलग वैरायटी की पिचकारियां व मुखौटे बिक्री के लिए लाए हैं। लोग अधिक मांग हर्बल रंगों की कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, शिमला। Holi 2024: राजधानी शिमला में होली पर्व के लिए एक दिन शेष बचा है और लोअर बाजार की दुकानें पूरी तरह से रंग-बिरंगी पिचकारियों व रंगों से सजी हुई हैं। होली के लिए लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि इस बार पिचकारियों की खरीदारी अधिक हो रही है। बच्चों की पिचकारियों की अधिक मांग है।
रंगीन टोपियों से सजे बाजार
राजधानी में लोअर बाजार और रामबाजार में दुकानें रंग-गुलाल, पिचकारी, रंगीन टोपियों से सजी हुई हैं। बच्चे इस बार रंग व पिचकारियां खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी
बाजार में अलग-अलग वैरायटी की पिचकारियां व मुखौटे बिक्री के लिए लाए हैं। शनिवार को बाजार में खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी हुई है क्योंकि रविवार छुट्टी के दिन लोग कम ही घरों से बाहर निकलते हैं।
हर्बल रंगों की मांग अधिक
दुकानदारों का कहना है कि लोग अधिक मांग हर्बल रंगों की कर रहे हैं। अधिकतर दुकानों में हर्बल रंग ही रखे गए हैं जो त्वचा को नुकसान न पहुंचाएं। इस बार बाजार में आठ से 10 फीसद महंगाई बढ़ी है। कंपनी का 10 ग्राम रंग का पैक 50 रुपये में है।
यह भी पढ़ें: Himachal Politics: छह बागी विधायकों ने खोली कांग्रेस की कलई, कहा- वेंटिलेटर पर सुक्खू सरकार; राणा करेंगे मानहानि केस
जयपुर से मंगवाए गए रंग
होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जा रहा है। हर्बल रंगों की मांग भी बढ़ी है। हर्बल रंगों की पैकिंग दस से पचास रुपये, पिचकारियां दस से 250 रुपये और गुलाल 60 से 250 रुपये प्रति पैकेट मिल रहा है। सारे रंग जयपुर से मंगवाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।