हिमाचल के ठियोग में चोरों ने बुजुर्ग की जेब से गायब किए 50 हजार रुपये, इलाज के लिए आए थे अस्पताल
ठियोग में एक बुजुर्ग जयराम की जेब से 50,000 रुपये चोरी हो गए, जब वह अपने बेटे के इलाज के लिए शिमला जा रहे थे। यह घटना बस ठहराव स्थान पर हुई, जहाँ कोई सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। स्थानीय लोगों ने ऐसी वारदातों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सूत्र, ठियोग। ठियोग में एक बुजुर्ग की जेब से पचास हजार रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग की पहचान जयराम निवासी धाली सैंज के रूप में हुई है। यह घटना उस समय घटी जब बुजुर्ग अपने पोते के साथ शिमला के अस्पताल में उपचाराधीन बेटे से मिलने जा रहा था।
चोर ने बड़ी होशियारी से बुजुर्ग की वास्केट (जैकेट) की अंदर की जेब से यह रुपये निकाल दिए। बुजुर्ग को इस चोरी का अहसास उस समय हुआ जब उन्होंने अपनी जेब को टटोला तो उसमें रखी धनराशि गायब थी। बुजुर्ग अपने साथ हुई इस वारदात से इतने सहम गए कि कुछ पलों तक वह खामोश हो गए।
उनके साथ बस का इंतजार कर रहे पोते ने उनको संभाला और साथ लगती पुलिस चौकी में जाकर अपनी आप-बीती सुनाई। बुजुर्ग जयराम ने यह धनराशि अपने बेटे के इलाज के लिए डाकघर से निकाली थी, लेकिन व्यवस्था की हालत ऐसी है कि न तो डाकघर में और न ही चोरी वाले घटना स्थल पर कोई सीसीटीवी लगा हुआ है।
हालांकि, प्रेम घाट चौक में पुलिस प्रशासन की ओर से एक सीसीटीवी लगाया है लेकिन सूत्रों के अनुसार वह पिछले दो तीन दिनों से खराब पड़ा हुआ है। दूसरी ओर वारदात वाली जगह के आसपास की दुकान में लगा कैमरा भी खराब बताया जा रहा है।
जयराम अपने पोते के साथ शिमला की ओर जाने वाली बसों के ठहराव वाली जगह पर खड़े थे जब उनके साथ यह घटना घटी। वहां पर स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की कई वारदात इस जगह पर पहले भी कई बार हो चुकी है लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
लोगों ने इस जगह को सीसीटीवी लगाने की मांग की है। ठियोग के ड़ीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की घटना की शिकायत प्राप्त हुई है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। सभी बिंदुओं की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।