Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: रोहतांग-शिंकुला समेत कई चोटियों पर बर्फबारी, इन इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी

    Updated: Wed, 28 Aug 2024 11:44 AM (IST)

    Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने हमीरपुर-किन्नौर समेत कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। 29 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हिमपात व वर्षा से न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

    Hero Image
    Himachal Weather Update: बर्फबारी के बाद कई इलाकों में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश में मंगलवार को रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद, हुनमान टिब्बा, इंद्र किला सहित अन्य चोटियों पर हिमपात हुआ।

    प्रदेश में 24 घंटे के दौरान जुब्बड़हट्टी में 83, कंडाघाट में 80.6, धर्मपुर में 69, शिमला में 73, पच्छाद में 59.4 और नगरोटा सूरियां में 42.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।

    कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ, जबकि कई घरों में पानी घुस गया। प्रदेश में 126 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि 1191 ट्रांसफार्मर खराब हैं।

    भारी वर्षा की चेतावनी जारी

    मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को लाहुल स्पीति, किन्नौर, ऊना व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों में कुछ स्थानों पर आंधी व भारी वर्षा हो सकती है। 29 अगस्त को भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। हिमपात व वर्षा से न्यूनतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां कितना तापमान रहा

    न्यूनतम अधिकतम

    • शिमला 14.2   24.6

    • सुंदरनगर 20.2  32.5

    • भुंतर 20.0   33.0

    • कल्पा 13.0   24.2

    • धर्मशाला 18.5   28.0

    • ऊना 21.2    34.0

    • नाहन 23.3   29.1

    • सोलन 17.6   30.0

    यह भी पढ़ें- Himachal Rains: हिमाचल में भारी बारिश से जनता पर आफत, 126 सड़कें बंद; अगले दो दिनों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी