Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Update: बारिश-बर्फबारी नहीं धुंध बढ़ा रही परेशानी, सर्दी-जुकाम से हाल बेहाल; आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 07:58 AM (IST)

    Himachal Weather Update हिमाचल प्रदेश में धुंध ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। प्रतिदिन सुबह सैर पर जाने वाले लोग धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। धुंध के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मंडी कांगड़ा ऊना बिलासपुर सोलन व सिरमौर जिला में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    Himachal Weather Update: वर्षा की संभावना नहीं, कुछ स्थानों पर ही हिमपात की संभावना

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल में धुंध ने लोगों की दिनचर्या को भी प्रभावित कर दिया है। प्रतिदिन सुबह सैर पर जाने वाले लोग धूप निकलने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। कुछ दिन से मैदानी के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी धुंध पड़ रही है। इस कारण ठंड काफी बढ़ गई है। धुंध के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन व सिरमौर जिला में धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल छाए रहे, लेकिन नहीं हुई वर्षा

    सोमवार को प्रदेश के निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्के बादल छाए, लेकिन वर्षा नहीं हुई। हालांकि, बारालाचा, शिंकुला व रोहतांग दर्रे में हिमपात शुरू हो गया है। वर्षा-हिमपात नहीं होने के कारण किसान व बागवान चिंतित हैं। प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बन गई है। इससे गेहूं व अन्य फसलें प्रभावित हो रही हैं। मौसम विभाग ने पहले नौ व 10 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की
संभावना जताई थी।

    पर्यटकों का लग रहा तांता

    अब पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से मंगलवार को सिर्फ एक-दो स्थानों पर हिमपात हो सकता है। शुष्क ठंड से लोग बीमार हो रहे हें। अस्पतालों में काफी मामले खांसी, जुकाम के आ रहे हैं। लाहुल स्पीति जिला के पर्यटन स्थल सिस्सू में सोमवार को उमड़ी पर्यटकों की भीड़। यहां लाेग हिमपात का आनंद लेने पहुंच रहे हैं l बर्फ की आस में शिमला पहुंच रहे पर्यटक शिमला में हिमपात देखने के लिए पर्यटक अधिक आ रहे हैं। हालांकि, अब तक हिमपात का इंतजार है। क्रिसमस और नववर्ष में पर्यटक मायूस हुए थे। आज भी कई जिलों के लिए यलो अलर्ट दर्ज है।

    यह भी पढ़ें- Himachal News: राज्य सरकार AI मंत्रालय का गठन करने पर कर रही विचार, CM सुक्खू ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

    यह भी पढ़ें- Himachal News: फरवरी में आ सकता है सुक्खू सरकार का दूसरा बजट, इन विभागों की योजनाओं पर होगा काम