Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather Today: हिमाचल में बारिश से धंसा हाईवे, आज भी बरसेंगे झमाझम बादल; तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:42 AM (IST)

    Himachal Weather Update मौसम विभाग ने 5 जून को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। कुल्लू मंडी शिमला सोलन और सिरमौर में तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे गर्म कपड़े लेकर आएं और खतरनाक स्थानों पर जाने से बचें। रोहतांग दर्रे में पर्यटक माइनस तापमान का सामना कर रहे हैं।

    Hero Image
    आज भी बरसेंगे झमाझम बादल; तूफान का भी ऑरेंज अलर्ट (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जून को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है। छह जून को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। सात जून से मौसम साफ रहने के आसार हैं। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले में तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटकों से अपील, पहाड़ पर गर्म कपड़े लेकर आएं मौसम को देखते हुए हिमाचल आने वाले पर्यटकों से अपने साथ गर्म कपड़े लाने की एडवाइजरी जारी की गई है।

    पर्यटक पहाड़ों पर जुटे

    इसके अलावा खतरे वाले स्थानों पर न जाने की अपील की है। इन दिनों देशभर से काफी पर्यटक पहाड़ों पर आ रहे हैं। केलंग का न्यूनतम तापमान अब 4.4, कल्पा का 6.5, कुकुमसेरी का 5.7 और ताबो का 5.8 डिग्री सेल्सियस रह गया है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है।

    जून में रोहतांग दर्रे में माइनस तापमान से हो रहा पर्यटकों का सामना इन दिनों कुल्लू-मनाली आ रहे पर्यटक पल-पल बदल रहे मौसम का आनंद ले रहे हैं।

    जून में रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला व बारालाचा दर्रे में पर्यटकों का सामना माइनस तापमान से हो रहा है। सुबह से शाम तक मौसम तीन से चार बार रंग बदल रहा है। दर्रों में कभी फाहे गिर रहे हैं तो कभी हल्की धूप निकल रही है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा का कहना है सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए बहाल हैं।

    राष्ट्रीय राजमार्ग धंसा

    उधर, जिला शिमला के ठियोग से गुजरने वाला भारत-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग-पांच बिजली बोर्ड कार्यालय के पास बुधवार सुबह दो दिन से हो रही वर्षा के कारण धंस गया।

    राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का लगभग 10 मीटर हिस्सा धंसने से सभी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। यहां पर वाहनों को ठियोग बाईपास से भेजा जा रहा है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला को किन्नौर से जोड़ता है।

    बीच रास्ते में फंसे 70 लोग

    बुधवार को बारालाचा, शिंकुला व रोहतांग दर्रा में हल्का हिमपात हुआ, वहीं चंबा जिले के सच्चे जोत में दो दिन से रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है, इस कारण सच्चे जोत मार्ग बाधित हो गया था, जिसे बुधवार शाम बहाल कर दिया गया।

    यहां पर मंगलवार को 70 लोग फंस गए थे, कुछ लोगों को बंकर में रात बितानी पड़ी थी। सभी को निकाल लिया है। वहीं कांगड़ा, मंडी, मनाली, चंबा व शिमला में वर्षा हुई।

    बीते 24 घंटों के दौरान वर्षा और हिमपात से ठंड बढ़ी है। लाहौल-स्पीति, पांगी, किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद ठंड बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

    मौसम में अचानक आए बदलाव से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। शिमला में भी लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मंगलवार रात शिमला, मंडी और बिलासपुर जिले के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा और तूफान भी चला।