Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Weather: भारी वर्षा को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आवश्यक हो तभी निकलें घर से बाहर

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 01:54 PM (IST)

    मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 व 13 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश (में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लगातार भारी बारिश होने के कारण कई सड़के यातायात हेतू अवरुद्ध हो गई है तथा नदी बालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं। कई जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने के समाचार प्राप्त हो रहे है।

    Hero Image
    Himachal Weather: भारी वर्षा को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आवश्यक हो तभी निकलें घर से बाहर

    शिमला, राज्य ब्यूरो। मौसम विभाग (Weather Department)  द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 12 व 13 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश (में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। लगातार भारी बारिश होने के कारण कई सड़के यातायात हेतू अवरुद्ध हो गई है तथा नदी बालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। वर्तमान मौसम की स्थिति के मध्यनजर स्थानीय जनता व पर्यटकों को सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है।

    Yellow Alert in Himachal

    • भारी बारिश के दौरान अति आवश्यक होने पर ही घर से निकले अनावश्यक यात्रा से बचें।
    • उन क्षेत्रों में रात में यात्रा करने से भी बचें जहां सड़कें उचित नहीं है क्योंकि अन्धेरे में भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नही देती है।
    • नदियों और नालों से दूर रहे।
    • जहां भूस्खलन का अंदेशा हो, उस जगह से दूर रहे।
    • बारिश में सड़क पर पेड़ और पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए वाहनों को सावधानपूर्वक चलाएं।
    • गाड़ी चलाते समय कम दृश्यता में तो बीम (फोग) का उपयोग करें।
    • बाढ़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने के कोशिश न करें।
    • किसी भी आपातकालीन स्थिति यात्रा संबंधी सलाह और सड़कों की स्थिति की जानकारी के बारे में जिला पुलिस सहायता कक्ष व 112 नम्बर से सम्पर्क करें।