Himachal Weather Forecast: पांच सालों बाद हिमाचल में सूखे जैसे हालात, आने वाले दिनों में भी नहीं हैं बारिश और बर्फबारी के आसार
Himachal Weather Forecast हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह में सामान्य से 85 प्रतिशत कम वर्षा होने के बाद जनवरी में सामान्य से 99 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वर्ष 2018 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। वर्ष 2018 में सामान्य से 90.5 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई थी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Weather Forecast: प्रदेश में वीरवार को धुंध के कारण ऊना में सात डिग्री की गिरावट के साथ सबसे ठंडा दिन रहा। मात्र दस डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। हिमाचल प्रदेश में दिसंबर माह में सामान्य से 85 प्रतिशत कम वर्षा होने के बाद जनवरी में सामान्य से 99 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
2018 में बनी थी ऐसी ही स्थिति
वर्ष 2018 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी। वर्ष 2018 में सामान्य से 90.5 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई थी। प्रदेश में अभी जनवरी माह में वर्षा हुई ही नहीं है ऐसे में कृषि बागवानी के साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खराब है। जबकि वर्ष 2018 से पूर्व जनवरी माह में 2007 में सामान्य से 98.5 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दस दिनों तक बर्फबारी व वर्षा की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में बर्फबारी व वर्षा की आस लगाए लोगों को आने वाले दिनों में भी मायूसी हाथ लगने वाली है।
यातायात सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के प्रदेश के छह जिलों मंडी, कंगड़ा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन व सिरमौर में घनी धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यातायात सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। वीरवार को धूप के खिलने से अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। सबसे अधिक वृद्धि कुफरी में चार डिग्री की दर्ज की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।