हिमाचल में छाए बादल, बारिश की अभी उम्मीद नहीं
हिमाचल प्रदेश में अभी तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में लगातार शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है।
जेएनएन, शिमला/मनाली : हिमाचल प्रदेश में अभी तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसे में लगातार शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। आज सुबह से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए है। लेकिन अभी 25 नवंबर तक कहीं भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की उम्मीद हैं। इसके अलावा कुछ इलाकों में आज रात व कल से बारिश भी हो सकती है।
पढ़ें: मौसम की मार, लोग हो रहे बीमार
पर्यटन नगरी शिमला, मनाली व धर्मशाला में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में पिछले करीब एक माह से बारिश नहीं हुई है। ऐसे में ठंड लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के लाहुल स्पीति जिले के केलंग में सबसे कम 1.7 तथा ऊना जिला में सबसे अधिक 29.4 डिग्री सेल्िसयस तापमान दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।