Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल पर्यटन निगम के 51 होटलों में 20 दिसंबर तक मिलेगी बड़ी छूट, HPTDC ने विंटर डिस्काउंट का किया एलान

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Sat, 01 Nov 2025 11:36 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 20 दिसंबर तक अपने 51 होटलों में भारी छूट की घोषणा की है। इस विंटर डिस्काउंट योजना का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिससे पर्यटकों को हिमाचल की सुंदरता का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। यह योजना हिमाचल घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

    Hero Image

    हिमाचल प्रदेश में पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटकों को आफर मिलेगा। जागरण आर्काइव

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक विशेष योजना की घोषणा की है। निगम के चयनित होटलों में पहली नवंबर से 20 दिसंबर 2025 तक विशेष विंटर डिस्काउंट उपलब्ध होगा। इस अवधि में पर्यटकों को कमरों के किराये पर 20 से 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    51 होटल में मिलेगी छूट

    एचपीटीडीसी के महाप्रबंधक अनिल तनेजा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह छूट राज्य के लगभग 51 होटल यूनिट्स में लागू रहेगी। यह निर्णय वर्तमान ऑक्यूपेंसी और पर्यटन आगमन को देखते हुए लिया गया है, ताकि सर्दियों में अधिक से अधिक सैलानी राज्य का रुख करें। 

    इन होटलों में 40 प्रतिशत तक की छूट

    छूट की सूची में चायल पैलेस होटल, कसौली का होटल न्यू रास कामन, फागू का होटल एपल ब्लासम, डलहौजी का होटल मणिमहेश और मनाली के लाग हट्स में 40 प्रतिशत की अधिकतम छूट दी जाएगी।

    धौलाधार में 30 प्रतिशत डिस्काउंट

    इसके अलावा, बिलासपुर के लेक व्यू, धर्मशाला के होटल धौलाधार, नालदेहरा के गोल्फ ग्लेड, और पांवटा साहिब के होटल यमुना में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। 

    इन होटलों में 20 से 25 प्रतिशत छूट

    शिमला के होटल हालीडे होम और रेणुकाजी के होटल रेणुका में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, जबकि अन्य इकाइयों जैसे होटल हमीर, द सुकेत सुंदरनगर, होटल चांशल रोहड़ू, होटल नूरपुर और होटल पीटरहाफ शिमला में 20 प्रतिशत की छूट लागू रहेगी।

    इन होटलों में तय अवधि में नहीं मिलेगा ऑफर

    रेणुका मेला (पहली से पांच नवंबर 2025) और लवी मेला, रामपुर (11 से 15 नवंबर 2025) के दौरान होटल रेणुका और बुशैहर रिजेंसी में कोई छूट नहीं दी जाएगी। एचपीटीडीसी ने अपने सभी प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे इस अवधि में निगम के होटलों का अधिकतम प्रचार-प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों में ठहरने का लाभ उठा सकें।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूलों से हटेंगे सरप्लस टीचर, युक्तीकरण का प्रस्ताव जाएगा कैबिनेट में, समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री के निर्देश