Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tourism: हिमाचल में चीन सीमा के पास भी पर्यटक कर सकेंगे सैर, रक्षा मंत्रालय ने दी हरी झंडी

    By Sham SinghEdited By: Nitish Kumar Kushwaha
    Updated: Mon, 26 May 2025 12:21 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल से अब पर्यटक चीन सीमा के पास किन्नौर और स्पीति के संवेदनशील क्षेत्रों में घूम सकेंगे। मुख्यमंत्री 10 जून को शिपकिला ला से सद्भावना साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। पर्यटकों को शिपकिला ला और रानी कंडा तक जाने की अनुमति होगी जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। सरकार से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    चीन सीमा पर पर्यटन को बढ़ावा देगी हिमाचल सरकार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों से अब पर्यटक भी चीन सीमा से सटे किन्नौर और स्पीति के संवेदनशील इलाकों का दीदार कर सकेंगे। रक्षा मंत्रालय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की इस पहल को अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 10 जून को किन्नौर जिला के शिपकिला ला से सीमा पर्यटन गतिविधियों के तहत सद्भावना साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर इस नई शुरुआत का आगाज करेंगे। पर्यटकों को किन्नौर में चीन सीमा से सटे नमज्ञा गांव के पास शिपकिला ला और छितकुल गांव के पास रानी कंडा तक जाने की अनुमति होगी।

    स्पीति के सीमावर्ती इलाकों में लेप्चा, और स्मदु से आगे हूरलिंग से पीछे ग्यू तक पर्यटक सेना को अपना आधार कार्ड दिखाकर आगे बढ़ सकेंगे। सरकार की इस पहल से नमज्ञा, डूबलिंग और पूह पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा। नमज्ञा पंचायत के प्रधान बलदेव सिंह नेगी ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि लंबे समय से शिपकिला ला को पर्यटकों के लिए खोलने की मांग की जा रही थी।

    उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे यहां के ग्रामीणों की आर्थिक दशा में सुधार होगा। बलदेव सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि बेरोजगार नौजवानों को पर्यटन संबंधी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार सब्सिडी दर पर ऋण उपलब्ध कराए ताकि पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा मिल सके।

    शिपकिला ला, खाब और टाशीगंग नमज्ञा पंचायत के अधीन आते हैं, जिसकी आबादी 664 है और यहां 190 राजस्व घर हैं। नमज्ञा पंचायत के प्रधान ने बताया कि शिपकिला ला, स्पीति के सीमावर्ती इलाकों लेप्चा, और स्मादु से आगे हूरलिंग से पीछे ग्यू को जाने के लिए डूबलिंग और पूह पंचायतों से राष्ट्रीय राजमार्ग 05 से गुजरना पड़ता है। इस मार्ग के खुलने से इन पंचायतों के ग्रामीणों की आर्थिकी भी मजबूत होगी। शिपकिला ला राष्ट्रीय राजमार्ग 05 से 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

    केंद्र सरकार का सराहनीय फैसला

    पूह के प्रधान राजेश कुमार नेगी और डूबलिंग के प्रधान चंद्र सिंह नेगी ने भी शिपकिला ला को पर्यटकों के लिए खोलने को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे जनजातीय इलाका के ग्रामीणों का उत्थान होगा और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से उनकी आर्थिकी मजबूत होगी।

    यह कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। वही सीमावर्ती क्षेत्र होने के नाते सुरक्षा को लेकर भी सरकार को पुख्ता इंतजाम करने की ओर भी ध्यान देना होगा।