Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Tour News: समर सीजन ने पकड़ी रफ्तार, लोगों की जमकर हो रही चांदी; रोहतांग और बारालाचा बना पर्यटकों की पसंद

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 08:12 PM (IST)

    निचले राज्यों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश (Himachal News) में बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों पर घूमने आ रहे हैं। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय कारोबार में भी इजाफा हो रहा है। लेह आने-जाने वाला हर पर्यटक बारालाचा दर्रे में बिछी बर्फ का आनंद ले रहा है। पर्यटक यहां जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।

    Hero Image
    लेह आने जाने वाला हर पर्यटक बारालाचा दर्रे में बिछी बर्फ का आनंद ले रहा है

    जागरण संवाददाता, मनाली। कुल्लू को लाहौल से जोड़ने वाला बर्फ से ढका रोहतांग दर्रा पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है।

    मनाली लाने वाले अधिकतर पर्यटक रोहतांग के दीदार को ही प्राथमिकता दे रहा है। कुछ दिनों से रोहतांग सहित बारालाचा व शिंकुला में भी पर्यटकों की चहलकदमी बढ़ी है।

    लेह आने जाने वाला हर पर्यटक बारालाचा दर्रे में बिछी बर्फ का आनंद ले रहा है जबकि जंस्कार व कारगिल की ओर जाने वाला पर्यटक शिंकुला दर्रे में रुककर फोटोग्राफी का आनंद ले रहा है। मनाली से शिंकुला व बारालाचा दर्रे की दूरी 150 किमी के लगभग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग 22 जून के बाद कम है

    पर्यटक मनाली से सीधे दर्रे में घूमकर शाम को बापस मनाली लौट रहे हैं जबकि कुछ एक पर्यटक जिस्पा व सिस्सू में भी ठहरना पसंद कर रहे हैं।

    पर्यटन नगरी मनाली में समर सीजन ने रफ्तार पकड़ी हुई है। एडवांस बुकिंग हालांकि 22 जून के बाद कम है लेकिन पर्यटन कारोबार के 30 जून तक बेहतर रहने की उम्मीद है।

    दूसरी ओर जगह जगह पुलिस जवान तैनात होने से पर्यटन नगरी में घण्टों ट्रैफिक जाम से निजात मिली है लेकिन जाम की समस्या अभी बरकरार है। विशेषकर सुबह व शाम को अभी भी जाम लग रहा है। बाहरी राज्यों से अभी भी लगभग तीन हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंच रहे हैं।

    पर्यटन करोबारी रोशन व इंद्र ने बताया कि अधिकतर होटलों में 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी चल रही है। उन्होंने बताया कि सप्ताहांत में फिर से पर्यटन में तेजी आएगी।

    वीरवार को फिर से आंकड़ा बढ़ेगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि 30 जून तक समर सीजन की रोनक रहेगी। उन्होंने बताया कि जुलाई 15 तक पर्यटन कारोबार के बेहतर रहने की उम्मीद है।

    लाहौल घाटी में बारिश तो रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे

    दिन भर धूप खिली रहने के बाद बुधवार दोपहर बाद लाहौल घाटी में बारिश हुई तो रोहतांग दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे।

    इस बार जून महीने में रोहतांग में बार बार हिमपात हो रहा है। गत सोमवार को भी दर्रे में हिमपात हुआ। रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला, चन्द्रताल व कुंजम में भी बर्फ के फाहे गिरे।

    यह भी पढ़ें- Himachal By-Election: विधानसभा उपचुनाव में क्यों मिडिल फिंगर पर लगाई जाएगी स्याही? 10 जुलाई को होना है मतदान