Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में प्रमोशन के 28 दिन बाद भी 119 शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन, क्या है वजह?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    शिमला में 119 टीजीटी शिक्षकों ने पदोन्नति के बाद भी नए स्थानों पर ज्वाइन नहीं किया है जिसके कारण कई तर्क दिए जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 21 अगस्त को 642 टीजीटी शिक्षकों को पदोन्नत किया था लेकिन कई शिक्षकों ने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है। शिक्षा विभाग ने 24 सितंबर तक ज्वाइन करने का समय दिया है।

    Hero Image
    पदोन्नति के 28 दिन बाद भी 119 शिक्षकों ने नहीं किया ज्वाइन (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य के सरकारी विभाग में तैनात 119 टीजीटी शिक्षकों ने पदोन्नति के 28 दिन बाद भी नए स्थानों पर ज्वाइन नहीं किया है। ज्वाइनिंग में देरी के कई तर्क दिए जा रहे हैं। कुछ ने चिकित्सा कारण बताए हैं तो कुछ प्राकृतिक आपदा के चलते अभी तक नए स्थानों पर नहीं गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक असली वजह पसंद का स्टेशन न मिलना है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 21 अगस्त को 642 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से पदोन्नत कर प्रवक्ता (स्कूल न्यू) बनाया था। नियमों के तहत इन्हें पांच दिनों के भीतर ज्वाइन करना होता है। विभाग ने ही प्राकृतिक आपदा के चलते सड़कें बंद होने के चलते इसकी समय अवधि को दो बार बढ़ाया।

    बावजूद इसके शिक्षक ज्वाइन ही नहीं कर रहे हैं। निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से वीरवार को सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी किया गया है।

    इसमें कहा गया है कि 24 अगस्त तक कोई शिक्षक तय समय पर ज्वाइन नहीं करते तो इसकी पूरी सूची निदेशालय को सौंपे। विभाग इन शिक्षकों के पदोन्नती आदेश निरस्त कर देगा।

    बीते मंगलवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में भी यह मामला उठा था। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा है कि जो शिक्षक समय पर ज्वाइन नहीं करते उनके पदोन्नति आदेश को निरस्त किया जाए।

    उनके स्थान पर दूसरे पात्र शिक्षक को मौका मिल सके। शिक्षा विभाग नए शिक्षकों के अलावा पदोन्नति के मामलों में पहला स्टेशन दूर दराज क्षेत्रों में दे रहा है ताकि वहां पर शिक्षकों की कमी दूर हो सके।

    21 अगस्त को हुए थे पदोन्नत

    स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 21 अगस्त को 642 टीजीटी पदोन्नत कर प्रवक्ता (स्कूल न्यू) बनाया था। स्कूल शिक्षा निदेशक की ओर से जारी सूची में अंग्रेजी के 78, हिंदी के 128, इतिहास के 92, राजनीति विज्ञान के 125, अर्थशास्त्र के 76, कॉमर्स के 74, गणित के 24, भूगोल के 6, संस्कृत के 3, समाजशास्त्र के 8, फिजिक्स के 1, रसायन शास्त्र के 1, विशेष रूप से सक्षम 26 टीजीटी पदोन्नत होकर प्रवक्ता स्कूल न्यू बने थे।

    क्या है नियम

    नियमों के अनुसार यदि कोई शिक्षक पदोन्नत होता है और उसे उसी स्टेशन में नई पोस्टिंग मिलती है तो वह उसी दिन या फिर एक दिन के भीतर नए पद पर ज्वाइन करना होता है। पदोन्नति के बाद यदि स्टेशन बदला गया है तो 5 दिनों के भीतर ज्वाइन करना होता है।

    ज्वाइनिंग में देरी के लिए एक सप्ताह की छूट मिलती है लेकिन उसके लिए विभाग की परमिशन लेना अनिवार्य है। अपनी मर्जी से छूट नहीं ले सकता। कई शिक्षक दूर दराज क्षेत्रों में स्टेशन मिलने पर ज्वाइन ही नहीं करते। वे अपनी पदोन्नति तक छोड़ देते हैं।

    कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक पदोन्नति के बाद ज्वाइन नहीं किया है। 24 सितंबर तक इन्हें ज्वाइनिंग का समय दिया गया है। यदि ये ज्वाइन नहीं करते तो इनके पदोन्नति आदेश निरस्त कर दिए जाएंगे। -आशीष कोहली, निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग