Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में TGT-JBT भर्ती के लिए आयु सीमा में 2 साल की छूट, CM सुक्खू ने किया एलान

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 01:00 PM (IST)

    शिमला से खबर है कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक भर्ती में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। आयु सीमा पूरी होने के कारण जो अभ्यर्थी बाहर हो गए थे उन्हें 2 साल की छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने पहले इसकी घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिससे 47 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    टीजीटी जेबीटी भर्ती को आयु सीमा में 2 साल की छूट (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। दो वर्ष देरी से आरंभ हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक भर्ती में बड़ा बदलाव हुआ है। आयु सीमा पूरी होने के कारण बाहर हुए अभ्यर्थियों को सरकार ने 2 साल की छूट दी है। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग ने इस की अधिसूचना जारी कर आयोग को पत्र भी लिखा है। सरकार ने दो वर्ष पहले टीजीटी व जेबीटी के पदों को भरने की मंजूरी दी थी। भर्ती में देरी के कारण की अपात्र हो गए थे। अब इसमें 2 साल की छूट दी है।

    हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से इन पदों को भरा जा रहा है। 30 मई से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। 45 साल तक सीधी भर्ती के लिए आवेदन होते हैं। 2 साल की छूट के बाद 47 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।

    वर्ष 2024 में राज्य मंत्रिमंडल ने टीजीटी के इन पदों को भरने की मंजूरी दी थी। राज्य चयन आयोग के भंग होने, फिर लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के कारण भर्ती लटकी रही।