हिमाचल में मांगों को लेकर शिक्षकों की हड़ताल जारी, टीचरों की सुध नहीं ले रही सरकार
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 13वें दिन भी जारी रहा। सरकार की ओर से अभी तक कोई वार्ता का न्यौता नहीं दिया गया ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, शिमला। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन 13 दिन में प्रवेश कर गया। सरकार की तरफ से अभी तक शिक्षकों को न तो वार्ता का न्यौता दिया गया है न ही उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है।
वीरवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर आयोजित क्रमिक अनशन में जिला बिलासपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व प्राथमिक शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे।
इनमें एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम इम्पलाइज यूनियन) के राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबू लाल भारद्वाज, जिला महालेखाकार बलबीर ठाकुर शिक्षा खंड घुमारवीं द्वितीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव चंद जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, राज्य प्रतिनिधि जोगिंदर सिंह शामिल है।
ये लोग रहे मौजूद
क्रमिक अनशन में उनके साथ राज्य अध्यक्ष जगदीश शर्मा, राज्य महासचिव संजय पीसी, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राज्य सहसचिव राकेश पटियाल, जिला बिलासपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अनिल भाटिया, जिला सिरमौर के अध्यक्ष कल्याण नेगी, जिला सिरमौर के महासचिव लक्ष्मण नेगी, जिला बिलासपुर के सलाहकार यशवंत ठाकुर उपस्थित थे।
'सभी समस्याओं का हो समाधान'
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ने क्रमिक अनशन पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग को प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करते हुए विस्तृत वार्ता करनी चाहिए।
सभी समस्याओं का चर्चा उपरांत समाधान करना चाहिए। प्राथमिक शिक्षकों पर 26 अप्रैल को आयोजित धरना प्रदर्शन के उपरांत की गई प्रतिशोधात्मक कार्यवाही निलंबन व पुलिस एफआईआर को वापस लिया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।