Himachal News: शिक्षकों ने युक्तिकरण से पहले उठाई प्रमोशन की मांग, दो साल से पदोन्नति का इंतजार
शिमला अध्यापक संघ ने युक्तीकरण से पहले शिक्षकों की पदोन्नति की मांग की है जो पिछले दो साल से लंबित है। उन्होंने शिक्षा निदेशक से 2023 में पदोन्नत हुए अध्यापकों की वरिष्ठता सूची बनाने का आग्रह किया। संघ ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से प्राथमिक अध्यापक संघ के अनशन को समाप्त करने और वित्तीय लाभों को धीरे-धीरे कम करने का भी अनुरोध किया।

राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल राज्य के अध्यापक संघ जिला शिमला के प्रधान महावीर कैथला, महासचिव सुरेश सोनी, कोषाध्यक्ष रमन वर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्यों रंजीत शर्मा।
अशोक रेक्टा कैलाश ठाकुर, नरेश महाजन, राजीव कुमार, हरनाम धर्मा राजेश वर्मा, संदीप शर्मा सोहन लाल, रवि कैथला, शिव लाल शर्मा, गुरमीत सिंह ने सयुंक्त बयान में कहा कि युक्तिकरण से पहले सभी शिक्षक वर्गों की पदोन्नति की जाए।
पिछले दो सालों से यह पदोन्नतियां लटकी हुई है। तत्पश्चात युक्तिकरण राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत करनी चाहिए। सभी ने शिक्षा निदेशक से आग्रह किया कि वर्ष 2023 में पदोन्नति हुए मुखिया अध्यापक की वरिष्ठता सूची तैयार की जाए।
संघ ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से आग्रह किया की प्राथमिक अध्यापक संघ के क्रमिक अनशन को दरयादिली दिखाकर सार्थक वार्ता कर समाप्त करना चाहिए, ताकि भविष्य की नींव प्राथमिक विद्यालयों को सुचारू रूप से चलाया जा सके व कहा कि ये सही है कि सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं चल रही।
कर्मचारी संगठन भी पिछले दो वर्षों से सहयोग कर रहे है परंतु देय और घोषित वित्तीय लाभों का दायित्व भी सरकार का है और धीरे- धीरे कम करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।