Himachal Teacher Promotion: हिमाचल में सरकारी टीचरों का मिलने वाला है बड़ा तोहफा, TGT समेत इन शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन
Himachal Teacher Promotion शिक्षा विभाग में जल्द ही पद्दोन्नतियों का पिटारा खुलने वाला है। विभाग टीजीटी व लेक्चरर श्रेणी के शिक्षकों को पद्दाेन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाएगा। विभाग ने इसके लिए सिन्योरिटी सूची भी जारी कर दी है। वहीं नवंबर में हिमाचल की सुक्खू सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे चार अधिकारियों को पदोन्नति कर एचएएस अधिकारी बनाया है और उन्हें एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई।

जागरण संवाददाता, शिमला। शिक्षा विभाग में जल्द ही पद्दोन्नतियों का पिटारा खुलने वाला है। विभाग टीजीटी व लेक्चरर श्रेणी के शिक्षकों को पद्दाेन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाएगा। विभाग ने इसके लिए सिन्योरिटी सूची भी जारी कर दी है। इसमें सामान्य व एससी श्रेणी के लिए 8500, एसटी के लिए 15000, स्पैशली एबल्ड के लिए के लिए 17172 सिन्योरिटी सूची तय कर दी गई है।
चार अधिकारियों को दिया गया था प्रमोशन
नवंबर में हिमाचल की सुक्खू सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवाएं प्रदान कर रहे चार अधिकारियों को पदोन्नति कर एचएएस अधिकारी बनाया है और उन्हें एसडीएम सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ललित कुमार को एसडीएम थुनाग लगाया है वह सहायक आयुक्त राजस्व कम तहसीलदार अमित कालथाईक को भार मुक्त करेंगे, सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंप गई है।
मिली थी ये जिम्मेदारियां
राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अश्विनी कुमार को पदोन्नति के बाद एसडीएम कोटखाई लगाया है वह एसडीएम जुब्बल राजीव कुमार को भार मुक्त करेंगे। राज्य कराधान एवं आबकारी विभाग की सहायक आयुक्त पदमा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन वह आरटीओ सोलन गोपालचंद को अतिरिक्त कार्यभार से भार मुक्त करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।