Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल में पेंशन के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार, अब आसानी से कर सकेंगे आवेदन

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:35 PM (IST)

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश में 8.31 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रहा है। सरकार ने आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है जहाँ 15 जून से सभी कल्याण योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदक ऑनलाइन या लोकमित्र केंद्र पर आवेदन कर सकते हैं और सहायता के लिए कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश में पेंशन के लिए ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में लगभग 8.31 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।

    विभाग के निदेशक की ओर से बताया कि सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की आवेदन से स्वीकृति तक की प्रक्रिया का डिजिटाइजेशन कर संपूर्ण प्रक्रिया के संचालन का आधुनिकीकरण करने हेतु एक नया ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताकि आवेदकों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही सिंगल विंडो प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त हो सके। विभाग द्वारा 15 जून से सभी कल्याण योजनाओं के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आरंभ किए गए हैं।

    आवेदन ऑनलाइन या फिर लोकमित्र केंद्र पर कर सकेंगे

    इस संदर्भ में सभी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से व नजदीकी लोकमित्र केंद्र से कर सकते हैं। ताकि आवेदकों के दस्तावेजों की औपचारिकताओं हेतु कार्यालय आवागमन, अनावश्यक समय एवं खर्च की बचत सुनिश्चित की जा सके।

    इस प्रक्रिया के तहत आवेदकों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने की स्थिति में वह अपने जिला के जिला कल्याण अधिकारी व संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु मार्गदर्शन व सहायता प्राप्त कर सकते हैं।