Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: हिमाचल में छात्रों के लिए जरूरी खबर, इन स्कूलों में एक अगस्त से शुरू होंगे एग्जाम; पढ़ें डेटशीट

    By Anil Thakur Edited By: Jagran News Network
    Updated: Thu, 18 Jul 2024 01:27 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के छात्रों के लिए जरूरी खबर है। यहां शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 1 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। समग्र शिक्षा अभियान ने परीक्षा की डेटशीट भी जारी कर दी है। परीक्षा की तैयारी हो चुकी है। समग्र शिक्षा अभियान द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार पेपरों के बीच अवकाश नहीं है।

    Hero Image
    समग्र शिक्षा अभियान ने जारी की डेटशीट (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल (Himachal News) के शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल (विंटर क्लोजिंग स्कूलों) में एसए-1 (सम्मेटिव असेस्मेंट-1) की डेटशीट जारी कर दी गई है। समग्र शिक्षा अभियान की ओर से यह डेटशीट जारी की गई है।

    इसके तहत 1 अगस्त से परीक्षाएं शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी। पेपरों के बीच में अवकाश नहीं रखा गया है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा 1 से 5 तक की डेटशीट

    डेट कक्षा-1 कक्षा-2 कक्षा-3 कक्षा-4 कक्षा-5
    1 अगस्त गणित अंग्रेजी हिंदी अंग्रेजी ईवीएस
    2 अगस्त हिंदी हिंदी गणित ईवीएस अंग्रेजी
    3 अगस्त अंग्रेजी गणित अंग्रेजी हिंदी हिंदी
    5 अगस्त ईवीएस गणित गणित

    कक्षा 6 से 8 तक की डेटशीट

    डेट कक्षा-6 कक्षा-7 कक्षा-8
    1 अगस्त गणित अंग्रेजी अंग्रेजी
    2 अगस्त कला लोक संस्कृति-योग संस्कृत
    3 अगस्त हिंदी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
    5 अगस्त अंग्रेजी गणित विज्ञान
    6 अगस्त संस्कृत कला हिंदी
    7 अगस्त विज्ञान हिंदी लोक संस्कृति-योग
    8 अगस्त लोकसंस्कृति-योग संस्कृत कला
    9 अगस्त सामाजिक विज्ञान विज्ञान गणित

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'हिमाचल में भी अग्निवीरों को दिया जाए 10 फीसदी आरक्षण', BJP सांसद सुरेश कश्यप की सुक्‍खू सरकार को सलाह