हिमाचल में 47 स्कूलों के 15 विषय हुए बंद, शिक्षा विभाग ने इसलिए लिया यह फैसला
हिमाचल सरकार ने 47 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में कम दाखिले के कारण 15 विषयों को बंद कर दिया है। इस निर्णय से 67 शिक्षक सरप्लस हो गए हैं जिनमें से 19 का युक्तीकरण के तहत तबादला हो चुका है। अन्य शिक्षकों को सरप्लस पूल में रखा गया है और उन्हें आवश्यकतानुसार अन्य स्कूलों में भेजा जाएगा। यह निर्णय विभिन्न जिलों के स्कूलों में लागू किया गया है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य सरकार ने 47 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में 15 विषयों को खत्म कर दिया है। शून्य दाखिले होने के चलते इन विषयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
निदेशक स्कूल शिक्षा विभाग आशीष कोहली की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इन स्कूलों में विषय खत्म होने के बाद पद को भी समाप्त कर दिया है। इससे 67 प्रवक्ता (स्कूल न्यू) सरप्लस हो गए हैं। इनमें 19 शिक्षकों का युक्तीकरण की प्रक्रिया के तहत तबादला कर दिया गया है, जबकि अन्यों को अभी सरप्लस पूल में रखा गया है।
जहां पर पद खाली होगा या शिक्षकों की कमी होगी उन स्कूलों में इनका तबादला किया जाएगा। कुछ दिनों में इनके तैनाती आदेश जारी किए जाएंगे। चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, कांगड़ा, लाहुल स्पीति, किन्नौर, बिलासपुर, मंडी व ऊना जिला के ये स्कूल हैं।
इन स्कूलों में बंद किए ये विषय
चंबा जिला के धरवास में समाज शास्त्र, हमीरपुर के बजरोल में गणित, गरली में भूगोल, पोहांज में समाज शास्त्र, बदराण में भूगोल, जंदरू में बायोलॉजी, करोट में संस्कृत विषय को समाप्त किया गया है। इसी तरह कांगड़ा जिला के डाह कुलारा में होमसाइंस, कुल्लू के बागीपुर में वाणिज्य, किन्नौर के ज्ञाबौंग में समाजशास्त्र, मूरंग में वाणिज्य, लाहुल स्पीति के मडगरान में वाणिज्य, मलंग में अर्थशास्त्र, त्रिलोकनाथ में कैमिस्ट्री, फिजक्स, बायोलॉजी, बिलासपुर के बडू दधोग में अर्थशास्त्र, धनेथर में संस्कृत, गेडवीं में भूगोल, हवान में भूगोल।
कपाहरा में संस्कृत, काथला में अर्थशास्त्र, कोसरियां में भूगोल,नखलेड़ा में भूगोल, सिकरोहा में भूगोल, सोहारी में गणित, मंडी के बीसी थाच में बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मंडी के समौर में कैमिस्ट्री, फिजिक्स व गणित, किलिंग में भूगोल,भारापाठ में गणित, चाह का धोहरा में समाजशास्त्र, ददोह में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, दसेहरा में समाजशास्त्र, जस्सल में गणित, अर्थशास्त्र,संस्कृत, नगवां में भूगोल।
नंज में वाणिज्य, पनारसा में संगीत, सैंज बागड़ा में अर्थशास्त्र व संस्कृत, सराजी में अर्थशास्त्र व गणित, सरी में वाणिज्य, तलेली में समाजशास्त्र, तनेहर में संस्कृत, टेबण में संगीत, थालटूखुड में समाजशास्त्र, टिकरी सधवाणी में संस्कृत, उराला में संस्कूत, ऊना के दो स्कूलों में बायोलॉजी, समाजशास्त्र विषय को बंद किया गया है।
अनिल ठाकुर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।