Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा निदेशक ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण, गायब मिले प्रिंसिपल; हेल्पबुक से पढ़ाते मिले शिक्षक

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:42 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने शिमला के खलीणी स्कूल का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य राज कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए और शिक्षक हेल्पबुक से पढ़ा रहे थे। इस लापरवाही पर निदेशक ने जांच के आदेश दिए और प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया। शिक्षकों द्वारा हेल्पबुक के इस्तेमाल पर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

    Hero Image
    स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने स्कूल का किया औचत निरीक्षण

    राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने मंगलवार को राजधानी शिमला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीणी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार अनुपस्थित पाए गए, जबकि शिक्षक हेल्पबुक से पढ़ाते मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निदेशक ने स्कूल स्टाफ से पूछा तो पता चला कि आठ और नौ सितंबर को बिना किसी पूर्व सूचना अथवा स्वीकृत अवकाश के प्रधानाचार्य अनुपस्थित थे। संबंधित उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) को भी इस अनुपस्थिति की जानकारी नहीं थी, न ही कोई अवकाश आवेदन प्राप्त हुआ था।

    इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जांच प्रकोष्ठ को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 11 सितंबर को स्कूल शिक्षा निदेशक के समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रमेश कुमार प्रवक्ता (इतिहास) और अनीता ठाकुर प्रवक्ता (राजनीति विज्ञान) द्वारा निर्धारित एनसीईआरटी पुस्तकों के बजाय हेल्पबुक का उपयोग कर पढ़ाया जा रहा था।

    इस संबंध में सरकारी निर्देशों की अवहेलना करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निदेशक ने फिर स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालयों में सरकारी नियमों और शैक्षणिक निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।

    स्कूल शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त को पत्र जारी कर कहा था कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक कक्षा में हेल्पबुक (गाइड) से नहीं पढ़ा सकेंगे। शिक्षा विभाग ने कक्षाओं में हेल्पबुक के इस्तेमाल पर पूर्णतः रोक लगाई थी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। सभी जिलों के उपनिदेशक को निर्देश दिए थे कि वे आदेश का पालन करवाना सुनिश्चित करें।