Himachal News: 1234 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर संकट, आधार से सीड नहीं बैंक खाता, स्कूल प्रमुखों को निर्देश जारी
Himachal Pradesh Scholarship हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों के 1234 छात्रों की छात्रवृत्ति खतरे में है क्योंकि उनके बैंक खाते आधार से सीड नहीं हैं। शिक्षा विभाग ने छात्रों और स्कूलों को पहले ही सूचित कर दिया था लेकिन खातों को समय पर लिंक नहीं किया जा सका। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि आधार से लिंक न होने पर छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Scholarship, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 1234 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। पीएम यशस्वी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी हैं। छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन तो कर दिया है, लेकिन इन्होंने आवेदन में जो बैंक खाता दर्शाया है, वह आधार नंबर से सीड नहीं है।
इस कारण एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया) से मैपिंग नहीं हो पाई है। शिक्षा विभाग ने इन विद्यार्थियों को बार-बार अपना बैंक खाता आधार से सीड करवाने का निर्देश दिया था।
शिक्षण संस्थानों को भी इस बारे चेताया गया था। बावजूद इसके समय पर यह बैंक खातों को आधार से सीड नहीं करवाया जा सका है। केंद्र ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जिन विद्यार्थियों का बैंक खाता आधार से सीड नहीं होगा, उन्हें छात्रवृत्ति जारी नहीं होगी।
स्कूल प्रमुखों को लिखा पत्र
उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने कहा है कि वह विद्यार्थियों के बैंक खाते आधार से सीड करवाने की प्रक्रिया पूरी करें। विभाग ने पत्र के साथ स्कूल व विद्यार्थियों के नामों की सूची भी भेजी है, जिनके बैंक खाते आधार से सीड नहीं हैं।
उपनिदेशक को कहा, वीडियो कांफ्रेंसिंग कर करें चर्चा
अतिरिक्त निदेशक डॉ. हरीश कुमार ने विभाग को पत्र लिखा है कि वे सभी प्रधानाचार्यों व मुख्य अध्यापकों के साथ वर्चुअल बैठक करें। अभिभावकों को भी इसमें जोड़ा जाए। उन्हें बताया जाए कि अगले पंद्रह दिनों के भीतर अपने बैंक खातों को आधार से लिंक किया जाए। यही नहीं उन्हें इसकी प्रक्रिया के बारे में भी बताए। बैंक खाते को मात्र आधार से सीड करवाने के लिए सहयोग ले सकते हैं।
इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते की एनपीसीआई से मैपिंग करवाना अनिवार्य है। संबंधित बैंक के कर्मचारी द्वारा ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यदि किसी छात्र को कोई दिक्कत आ रही है तो वह इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जाकर भी अपना खाता खुलवा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।