Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर से लड़ने के लिए हिमाचल तैयार, 69 केंद्र स्थापित; विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, कीमोथैरेपी की मिलेगी सुविधा

    हिमाचल प्रदेश ने कैंसर से जंग के लिए पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 69 आदर्श स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं जिनमें से 49 केंद्रों पर कैंसर रोगियों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। देश के जाने-माने कैंसर अस्पतालों में प्रदेश के चिकित्सकों स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 26 Dec 2024 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    कैंसर से लड़ाई के लिए हिमाचल की तैयारी पूरी।

    यादवेन्द्र शर्मा, शिमला। कैंसर से लड़ने के लिए हिमाचल ने तैयारी कर ली है। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 69 आदर्श स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। 49 स्थानों पर ऐसे केंद्र खोले भी जा चुके हैं। प्रत्येक केंद्र में चार से छह विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन केंद्रों में कैंसर रोगियों को कीमोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए देश के जाने-माने कैंसर अस्पतालों में प्रदेश के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन सप्ताह का प्रशिक्षण डाक्टर मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्राप्त कर रहे हैं।

    पैरामेडिकल स्टाफ को एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। इन केंद्रों की स्थापना के बाद कैंसर रोगियों को उपचार व कीमोथैरेपी के लिए पीजीआइ, एम्स व अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। जनसंख्या आधार पर प्रदेश में कैंसर के मामलों में अन्य राज्यों की तुलना में अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

    डे केयर सेंटर स्थापित करने की घोषणा

    डे-केयर के तौर पर दी जा रही कीमोथैरेपी जिला व क्षेत्रीय अस्पतालों में अभी डे केयर के तौर पर कीमोथैरेपी की सुविधा दी जा रही है। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में 12 और सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में पांच रोगियों को कीमोथैरेपी दी गई है। मुख्यमंत्री ने 2024-25 के बजट में जिला अस्पतालों और चयनित आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में डे केयर सेंटर स्थापित करने की घोषणा की थी।

    चिकित्सकों को तीन, स्टाफ नर्सों को एक सप्ताह का प्रशिक्षण चिकित्सा अधिकारियों को तीन सप्ताह और स्टाफ नर्सों को एक सप्ताह का कीमोथैरेपी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सात चिकित्सा अधिकारी और 11 स्टाफ नर्स प्रशिक्षण ले चुके हैं। 29 चिकित्सा अधिकारियों के लिए कैंसर देखभाल, उपचार व कीमोथैरेपी का प्रशिक्षण कैंसर के जिला अस्पताल उज्जैन और सर्वोदय कैंसर अस्पताल फरीदाबाद में चल रहा है। 23 स्टाफ नर्सों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है।

    चिकित्सकों व स्टाफ नर्सों को कीमोथैरेपी का प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। प्रदेश के 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध तरीके से कीमोथैरेपी सुविधा शुरू की जाएगी। प्रशिक्षण पर जाने वाले चिकित्सकों को टीए और डीए प्रदान किया जा रहा है। अपने आधार पर ही उन्हें ठहरने की व्यवस्था करने को कहा है, जिससे वे सुविधा अनुसार खर्च कर सकें। -धनीराम शांडिल, स्वास्थ्य मंत्री, हिमाचल प्रदेश।

    प्रदेश में कैंसर के मामलों में वृद्धि हो रही है। हर साल कैंसर के छह से सात हजार नए मामले आ रहे हैं। पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के अधिक मामले आ रहे हैं। -डा. मनीष गुप्ता, विभागाध्यक्ष क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल शिमला।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: पांच जिलों में आज भी शीतलहर व घने कोहरे की चेतावनी, कल आंधी व हिमपात की संभावना