हिमाचल: एक क्लिक पर उपलब्ध होंगे PWD के नियम और दिशानिर्देश, भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, कार्यों में बढ़ेगी पारदर्शिता
हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सभी नियम और दिशानिर्देश अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इस पहल का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और कार्यों में पारदर्शिता लाना है। नियमों की आसान उपलब्धता से अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों और आम नागरिकों को सुविधा होगी।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू। जाागरण आर्काइव
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने 50 वर्ष में लागू किए सभी अधिनियम, नियम, अधो संरचनात्मक दिशा-निर्देश एवं तकनीकी मानकों का विस्तृत संग्रह तैयार कर लिया है, जो एक क्लिक पर उपलब्ध होगा।
इसका लाभ आम जनता, ठेकेदार और कार्यकारी एजेंसियों को मिलेगा। शिमला से रविवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल विभागीय कार्यों में सुगमता और पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।
कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
उन्होंने बताया कि अब लोगों को किसी भी जानकारी के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस संग्रह में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आर्किटेक्चर विंग सहित विभाग के वित्तीय पहलुओं से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी शामिल किया गया है।
समय की बचत सहित पारदर्शिता आएगी
इस कदम से समय की बचत, तंत्र की पारदर्शिता और जन सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में इस डिजिटल प्रणाली को और अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने पर भी जोर दिया जाएगा।
अधिनियमों और मापदंडों को सुव्यवस्थित ढंग से संकलित किया
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सड़कों के निर्माण, सुरक्षा मानकों और विकास कार्यों से जुड़े सभी अधिनियमों और मापदंडों को सुव्यवस्थित ढंग से संकलित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जनता को अधिक सुरक्षित, मजबूत और सुगम सुविधाएं प्रदान करना है।
रेफरेंस गाइड की तरह कार्य करेगा
लोक निर्माण विभाग के सचिव डा. अभिषेक जैन ने बताया कि यह संकलन विभाग के अधिकारियों के लिए एक रेफरेंस गाइड की तरह कार्य करेगा, जिससे परियोजनाओं की बेहतर योजना और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
सभी नियमों को पहली बार संकलित किया
1966 में हिमाचल के गठन के बाद से अब तक लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आए सभी नियमों को पहली बार संकलित किया गया है। इस डिजिटल संग्रह से 3,500 दस्तावेज एक ही जगह उपलब्ध होंगे। विभाग के अधीन वर्तमान में लगभग 40 हजार किलोमीटर सड़क नेटवर्क विकसित है। विभाग हर वर्ष 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का निष्पादन करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।