Himachal News: ढाई वर्ष के इंतजार के बाद लगा महिला आयोग कोर्ट, पहले दिन फिर से एक हुए दो परिवार
Himachal Women Commission Court राज्य महिला आयोग शिमला में 26 मामलों की सुनवाई हुई जिनमें से तीन का निपटारा किया गया। दो परिवारों के आपसी विवाद सुलझाए गए। कुछ महिलाएं शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना से पीड़ित थीं जिनकी काउंसलिंग की गई। सड़कों की खराब हालत के कारण कुछ लोग नहीं पहुंच सके।

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Women Commission Court, राज्य महिला आयोग में ढाई वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अब विभिन्न मामलों में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता खुल गया है। राज्य महिला आयोग कार्यालय शिमला में अध्यक्ष विद्या नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला शिमला के 26 मामले सुनवाई के लिए रखे गए। इनमें से कुल 10 लोग ही पहुंच पाए थे।
इन मामलों पर कार्रवाई करते हुए तीन मामलों को निपटाया गया। इनमें दो परिवारों में लंबे समय से चल रहे आपसी विवाद का मामला था। इसे महिला आयोग के हस्तक्षेप से परिवारों के बीच चल रही आपसी विवाद को सुलझा लिया गया। लंबे समय से पति पत्नी के आपसी मसले उलझे होने से दोनों परिवार अलग थे, काउंसलिंग के बाद इन्हें एक कर दिया गया।
वहीं इस दौरान कुछ महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं कार्यस्थल में प्रताड़ना, पड़ोसियों के बीच के विवाद के मामले थे, जिन्हें काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाने के प्रयास किए गए।
11 से तीन बजे तक हुई सुनवाई
यह कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई जो करीब 3 बजे तक चली। कुछ लोग भारी बारिश के कारण सड़कों के बाधित होने के कारण नहीं पहुंच पाए। मंगलवार को 32 मामलों पर सुनवाई होनी है। वहीं जो लोग किसी कारणवश नहीं आ पाएंगे, उन्हें अगली तिथि दी जाएगी।
जिला शिमला में 264 मामले लंबित
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने बताया कि जिले में कुल 264 मामले लंबित हैं । इनकी सुनवाई होनी है। वहीं पूरे प्रदेश में 1500 से ज्यादा मामले लंबित हैं। इन लंबित पड़े मामलों को दोगुनी गति से निपटाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगला कोर्ट मंडी और कुल्लू में लगाया जाएगा और यहां के मामलों की सुनवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।