Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Vidhan Sabha: मानसून सत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आज किन मुद्दों पर हो सकती है टकरार, जयराम रहेंगे अनुपस्थित

    Himachal Pradesh Vidhan Sabha हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन के अवकाश के बाद फिर शुरू होगा। विपक्ष शहरी निकाय चुनाव प्राकृतिक खेती और पेखुवाला सिंचाई प्रोजेक्ट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। संशोधन विधेयक भी सदन में पेश हो सकता है। प्रश्नकाल से सत्र की शुरुआत होगी जिसमें सड़कें सिंचाई योजनाएं शिक्षा और खाली पदों पर चर्चा होगी।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 11:53 AM (IST)
    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शिमला स्थित परिसर।

    राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh Vidhan Sabha, हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को फिर आरंभ होगा। इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष एक बार फिर आमने-सामने होंगे। मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह में स्थानीय शहरी निकाय चुनाव को लेकर विपक्ष सरकार से सवाल पूछने की तैयारी में है। इस संदर्भ में सरकार संशोधन विधेयक सदन में पेश कर सकती है, जिसे मंत्रिमंडल ने पहले ही मंजूरी दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सत्र के दौरान विपक्ष प्राकृतिक खेती और पेखुवाला सिंचाई प्रोजेक्ट सहित कई जनहित के मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है। विपक्ष के सदस्य ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के साथ-साथ नियम 63 और 130 के तहत मुद्दों को सदन में प्रस्तुत करेंगे। 

    प्रश्नकाल से होगी दूसरे सप्ताह की शुरुआत

    मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें सड़कें, सिंचाई योजनाएं, शिक्षा और खाली पदों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान सत्तापक्ष के सदस्य भी सवाल पूछेंगे।  हालांकि, मानसून सत्र के दूसरे सप्ताह को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों सोमवार को अपनी रणनीति तय करेंगे।

    नेता प्रतिपक्ष ऊना में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे

    नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ऊना में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे, जिससे यह संभावना है कि वे सोमवार को मानसून सत्र की कार्यवाही में शामिल नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें- CM सुक्खू की रजनी पाटिल से ढाई घंटे चली बैठक में हिमाचल कांग्रेस संगठन का प्रारूप तय, राठौर की मुलाकात ने दिए बड़े संकेत

    नेगी का बहिष्कार जारी

    विपक्षी भाजपा द्वारा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बहिष्कार जारी है। मानसून सत्र के तीसरे दिन से भाजपा विधायक उनके उठते ही सदन से बाहर चले जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए जगत सिंह नेगी ने विपक्षी भाजपा, विशेषकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तीखी टिप्पणियां की हैं।

    यह भी पढ़ें- Himachal: डिप्टी सीएम की प्रोफेसर बेटी IAS अधिकारी सचिन संग लेंगी सात फेरे, मुकेश अग्निहोत्री ने साझा की फोटो