Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी, चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 11:41 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत प्रोफेसर नवीन कुमार के साथ चार लड़कों ने मारपीट की है। मारपीट करने वालो ने प्रोफेसर के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के प्रोफेसर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में कार्यरत प्रोफेसर नवीन कुमार के साथ चार लड़कों ने मारपीट की है। मारपीट करने वालो ने प्रोफेसर के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर बालूगंज थाना पुलिस ने चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में प्रोफेसर ने कहा कि जब वह विश्वविद्यालय के फैकल्टी गेस्ट हाउस से गुजर रहे थे तो चार लड़कों ने इनका रास्ता रोका। बेवजह उन के साथ मारपीट की।

    यह भी पढ़ें- हिमाचल के बद्दी में है पाकिस्तान कॉलोनी? ऑनलाइन शॉपिंग पर ग्राहक दर्ज करा रहे ये पता, जानें क्या है ये पूरा माजरा

    आरोपियों को शक्ल से पहचानते हैं प्रोफेसर

    गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह मारपीट करने वाले के नाम नहीं जानते हैं, लेकिन शक्ल से इन्हें पहचानते हैं । पुलिस ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Himanchal weather: मंडी और सोलन में शिमला से भी ज्यादा सर्द रातें, जानिए कैसा रहेगा इस सप्ताह मौसम का मिजाज