Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 जून से शुरू होंगी हिमाचल विश्वविद्यालय की PG परीक्षाएं, 30 हजार से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:35 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर परीक्षाएं 12 जून से शुरू हो रही हैं जिसके लिए पूरे प्रदेश में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में 30913 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। दूसरे सत्र की परीक्षा में 16644 और चौथे सत्र में 13936 छात्र शामिल होंगे। एमए एमएससी एमकॉम और एलएलबी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र इन परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

    Hero Image
    12 जून से शुरू होंगी हिमाचल विश्वविद्यालय की PG परीक्षाएं (File Photo)

    जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर परीक्षाएं 12 जून से आरंभ हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 30,913 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। दूसरे सत्र की परीक्षा में 16,644 व चौथे की 13,936 छात्र-छात्राएं बैठेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठे सेमेस्टर की परीक्षा में 333 छात्र बैठेंगे। एमए कोर्सों के दूसरे सत्र में 10,822, चौथे सत्र में 9135, एमपीएड दूसरे सत्र में 31 और चतुर्थ सत्र में 23, एमएससी दूसरे सत्र में 2392, चतुर्थ सत्र में 2250, एमकाम दूसरे सत्र में 1550 और चतुर्थ सत्र में 1513 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। एलएलबी दूसरे सत्र की परीक्षा में 412 और चतुर्थ सत्र में 410 छात्र परीक्षा देंगे। एलएलबी की छठे सत्र की परीक्षा में 333 विद्यार्थी बैठेंगे।

    डिप्लोमा सत्र के दूसरे सत्र में 16, डिप्लोमा वार्षिक के द्वितीय सत्र में 69, बी लिब के दूसरे सत्र में 22, एम लिब के द्वितीय सत्र में 17 छात्र परीक्षा देंगे। एमटेक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाओं में 53 और चतुर्थ में 11 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।