हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री पूरी करने का विशेष मौका, 10 जनवरी तक भरें परीक्षा फॉर्म
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बीए, बीएससी, बीकाम व शास्त्री की डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका दिया है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 से आगे के विद ...और पढ़ें
-1766304698623.webp)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री पूरी करने का विशेष मौका (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बीए, बीएससी, बीकाम व शास्त्री की डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका दिया है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 से आगे के विद्यार्थी 10 जनवरी तक बिना देरी किए परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके बाद विलंब शुल्क लिया जाएगा। परीक्षार्थियों को डिग्री लेने के लि्ए 10 हजार रुपये प्रतिवर्ष फीस देनी होगी।
विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद से स्वीकृति मिलने के बाद शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि बीए, बीएससी, बीकाम व शास्त्री की डिग्री के अलावा डिवीजन सुधार के लिए भी छात्र आवेदन दे सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।