HPU में पहले राउंड की बीएड की काउंसिलिंग के बाद भी 4336 सीट खाली, दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बीएड की पहले दौर की काउंसिलिंग के बाद सरकारी और निजी कॉलेजों में 4336 सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 28 सीटें खाली हैं जबकि राजकीय कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन धर्मशाला में 101 सीटें खाली हैं। निजी बीएड कॉलेजों में 4207 सीटें खाली हैं। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 21 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहले राउंड की बीएड की काउंसिलिंग के बाद सरकारी व निजी कॉलेजों में 4336 सीट खाली रह गई हैं। पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 28 सीट खाली रही हैं।
इस विभाग में 72 सीट पहले चरण में भरी हैं। इसके अलावा राजकीय कालेज आफ टीचर एजुकेशन धर्मशाला में 101 सीट खाली रह गई हैं, यहां पर 149 सीट भरी हैं। 588 अभ्यर्थियों ने कालेज शिफ्ट करने के लिए आवेदन किया है। निजी बीएड कॉलेजों में 4207 सीट खाली रह गई हैं। इन कॉलेजों में 991 सीट ही भर पाई हैं।
21 अगस्त से दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू होगी। अभ्यर्थियों को पांच कॉलेज की प्राथमिकताएं 25 अगस्त तक देनी होंगी। 27 अगस्त को स्पोर्ट्स कोटे के तहत बीएड में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग विश्वविद्यालय में होगी। 28 अगस्त को सांस्कृतिक कोटे के तहत प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी।
30 अगस्त को अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज की जानकारी लॉग इन आइडी पर अपलोड कर दी जाएगी। 21 अगस्त से दो सितंबर तक संबंधित आवंटित कालेज में अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के सत्पापन के बाद आनलाइन फीस जमा करवानी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।