Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: अगर शिमला आ रहे हैं तो ट्रिप और होगी शानदार, इस दिन से चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; ये चीजें होंगी खास

    Updated: Wed, 10 Apr 2024 04:16 PM (IST)

    Himachal News अगर आप भी पहाड़ों के नगर शिमला आ रहे हैं तो यह खबर आप ही के लिए हैं। दरअसल शिमला में स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। प्रशासन ने पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने के बाद सैलानियों को प्रकृति के नजारे लेते हुए शिमला आने का मौका मिला है।

    Hero Image
    Himachal News: अगर शिमला आ रहे हैं तो ट्रिप और होगी शानदार

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Pradesh News: राजधानी शिमला के शिमला कालका ट्रेक पर समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। यहां ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेल विभाग ने लिया है। ट्रेन सुबह 8:05 पर कालका से निकलेंगी, ये दोपहर 1:05 पर शिमला पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, रेल विभाग ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के चलने के बाद सैलानियों को प्रकृति के नजारे लेते हुए शिमला आने का मौका मिला है।

    पिछले कई दिनों से रेल के माध्यम से शिमला आने वाले यात्रियों की संख्या बड़ी है। रेल बुकिंग भी 50 से 60 फीसदी से ज्यादा पहुंच गई है। इसलिए सैलानियों को शिमला आने के लिए ट्रेन की कमी न खले, इसलिए रेल विभाग की ओर से इस ट्रेन को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए थे।

    अतिरिक्त ट्रेन चलाना राहत की खबर

    मैदानी इलाकों की गर्मी से निजात पाने के लिए हर साल हजारों सैलानी शिमला आते हैं. इस बार भी सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है। शहर के पर्यटन कारोबारियों से भी अतिरिक्त ट्रेन चलना राहत की खबर है। सैलानियों के ज्यादा संख्या में आने से टैक्सी से लेकर होटल ही नहीं बल्कि हर तरह से अर्थ व्यवस्था को मजबूत पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार गर्मियों में पर्यटन सीजन काफी बेहतर रेहगा।

    यह भी पढ़ें- मंडी से कंगना का प्रतिभा नहीं विक्रमादित्य करेंगे मुकाबला? जानिए मां के बजाय बेटे पर क्यों दांव लगा सकती है कांग्रेस

    अप्रैल के अंतिम पखवाड़े में हिमाचल पर्यटन कारोबार को पंख लगाने की उम्मीद है। अधिकतर पर्यटक पारदर्शी डिब्बों में वादियों को निहारते हुए शिमला आना चाहते है। यातायात जाम और खुद वाहन चलाने की थकान से बचने के लिए भी लोग रेलगाड़ी को प्राथमिकता देते है। इसके अलावा कई पर्यटक निजी वाहनों से शिमला पहुंचते है।

    103 सुरंगें से ट्रेन को गुजरते देख रोमांचित हो उठते हैं यात्री

    कालका-शिमला रेलवे लाइन पर 103 सुरंगें है, जो इस सफर को काफी रोमांचक बना देती हैं। बड़ोग रेलवे स्टेशन पर 33 नंबर बड़ोग सुरंग सबसे लंबी है जिसकी लंबाई 1143.61 मीटर है। सुरंग क्रॉस करने में टॉय ट्रेन अढ़ाई मिनट का समय लेती है। रेलमार्ग पर 869 छोटे-बड़े पुल है जिस पर सफर और भी रोमांचक हो जाता है। कालका-शिमला रेलमार्ग को नैरोगेज लाइन कहते हैं। इसमें पटरी की चौड़ाई दो फीट छह इंच है।

    यह भी पढ़ें- Himachal Politics: क्या दबाव में दिलाया इस्तीफा? निर्दलीय MLA को आज विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मौजूद रहने का निर्देश