हिमाचल में एक प्राचार्य, पांच सहायकों और सह आचार्यों को मिलेगा शिक्षक पुरस्कार, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट
हिमाचल प्रदेश सरकार 5 सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कॉलेज शिक्षकों को सम्मानित करेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी है जिनका चयन शिक्षा में योगदान और बेहतर परीक्षा परिणाम के आधार पर हुआ है। राज्यपाल शिमला में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। पहली बार कॉलेज शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, शिमला। प्रदेश सरकार पांच सितंबर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कालेज शिक्षकों को सम्मानित करेगी। बुधवार देर रात उच्च शिक्षा विभाग ने पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी।
शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, बेहतर परीक्षा परिणाम के आधार पर इनका चयन किया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। बीते रोज राज्य सचिवालय में इन शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया था। इन्होंने पांच मिनट में शिक्षा में सुधार को लेकर प्रस्तुति दी थी।
पहली बार कालेज शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है। अभी तक राज्य शिक्षक पुरस्कार केवल स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को ही मिलता था। इसके लिए सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस कार्यक्रम शिमला के होटल पीटरहाफ में होगा।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। सरकार 30 स्कूलों के शिक्षकों को भी यह पुरस्कार देगी। इसके लिए चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। वीरवार को इसकी सूची जारी कर दी जाएगी।
वहीं इससे पहले दिन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को राज्यस्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। राज्यपाल शुक्ल ने शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की।
इन्हें मिलेगा शिक्षक पुरस्कार
- प्रधानाचार्य श्रेणी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के प्राचार्य डा. प्रमोद सिंह पटियाल।
- सहायक/सह-प्राध्यापक: राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से सहायक प्राध्यापक (भौतिकी) डा. अरुण कुमार।
- डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन से सहायक प्राध्यापक (भूगोल) डा. जगदीश चंद।
- सेंटर आफ एक्सीलेंस राजकीय महाविद्यालय संजौली (शिमला) से सहायक प्राध्यापक (भौतिकी) डा. कीर्ति सिंघा।
- राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से सह प्राध्यापक (अंग्रेजी) डा. नरेश कुमार शर्मा।
- राजकीय महाविद्यालय ठियोग सहायक प्राध्यापक (रसायन विज्ञान) डा. विकास नाथन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।