Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के लोगों के लिए खुशखबरी! स्कूलों की DPE के 110 पद भरेगी सरकार; कैबिनेट में जाएगा मामला

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:32 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के स्कूलों में डीपीई (DPE) के लगभग 110 पद भरने की तैयारी में है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसे राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बेरोजगार शिक्षक संघ इस मुद्दे को सरकार के सामने लगातार उठा रहा था। स्कूलों में डीपीई के पद रिक्त होने से शिक्षकों की कमी है।

    Hero Image
    स्कूलों की DPE के 110 पद भरेगी सरकार (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, शिमला। सरकार प्रदेश के स्कूलों में डीपीई के लगभग 110 पदों को भरेगी। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल को भेजा जाएगा। काफी समय से बेरोजगार शिक्षक संघ सरकार के समक्ष इस मामले को उठा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सरकार ने इसके लिए विभाग से प्रस्ताव मांगा था। स्कूलों में डीपीई के काफी पद रिक्त हैं। यदि सरकार इन पदों को भरने की मंजूरी देती है तो स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। इससे बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा।

    वहीं, एक जुलाई को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में अध्यापकों की पदोन्नति में आए ठहराव को कांग्रेस सरकार ने दूर किया है। समयबद्ध पदोन्नति के साथ अध्यापकों के रिक्त पद भी भरे जा रहे हैं। शिक्षकों के 3101 रिक्त पद चयन आयोग के माध्यम से जल्द भरे जाएंगे। उर्दू और पंजाबी शिक्षकों के भी 18 पद भरे गए हैं। आवश्यकतानुसार और पद भी भरे जा रहे हैं।