Himachal News: बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम देने वाले शिक्षक होंगे चार्जशीट, शिक्षकों की डेपुटेशन भी होगी रद
Himachal Pradesh School News हिमाचल प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं में खराब प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग उन्हें चार्जशीट करेगा और अनावश्यक डेपुटेशन रद्द किए जाएंगे। अच्छे प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। कालेजों में नए व्यावसायिक विषय शुरू किए जाएंगे और शिक्षकों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, शिमला। Himachal Pradesh School News, हिमाचल प्रदेश में 10वीं व 12वीं बोर्ड कक्षाओं में शून्य व खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों पर विभाग बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। पहले विभाग ने इनकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने व कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। अब कहा है कि ऐसे शिक्षकों को चार्जशीट किया जाए। वहीं अनावश्यक रूप से डेपुटेशन पर तैनात शिक्षकों की डेपुटेशन रद कर उन्हें स्कूलों में भेजा जाएगा। जहां जरूरी होगा वहीं डेपुटेशन की मंजूरी दी जाएगी।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित
शिमला में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को हुई विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिए गए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने अनुपूरक पुस्तकों में प्रदेश के इतिहास, संस्कृति और लोक नायकों को शामिल करने के लिए पाठ्यक्रम सुधार के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
अगले सत्र से कालेजों का होगा युक्तीकरण
अगले शैक्षणिक सत्र से कालेजों का युक्तीकरण किया जाएगा। कालेजों में मनोविज्ञान और समाजशास्त्र जैसे विषयों के साथ नए कौशल-आधारित और व्यावसायिक विषय शुरू किए जाएंगे, जहां ये वर्तमान में नहीं पढ़ाए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) में राज्य के उल्लेखनीय सुधार के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की।
पहली बार कालेज शिक्षक को भी मिलेगा पुरस्कार
शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार कालेज शिक्षकों को भी शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 12 नए डे बोर्डिंग स्कूलों की आधारशिला रखी गई है, जिन्हें जल्द ही क्रियाशील कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 56 मौजूदा स्कूलों को डे बोर्डिंग स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अटल आदर्श विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
187 दिव्यांग जेबीटी व 194 शास्त्री की भर्ती की समीक्षा
शिक्षा मंत्री ने 187 दिव्यांग जेबीटी तथा 194 शास्त्री की भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा की। अधिकारियों को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। ड्राइंग मास्टर की भर्ती समयबद्ध तरीके से पूरी करने को कहा। अधिकारियों को वास्तविक नामांकन तथा स्कूलों की आवश्यकताओं के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति को युक्तिसंगत बनाने के निर्देश दिए गए।
बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों की पहचान करें अधिकारी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग को बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों, खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में सेवारत शिक्षकों की पहचान करनी चाहिए और उन्हें मान्यता देनी चाहिए, जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में चुपचाप योगदान दे रहे हैं। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त निदेशकों, प्रिंसिपलों, पीजीटी, टीजीटी और शास्त्रीय और स्थानीय (सीएंडवी) शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।
कबड्डी और हैंडबाल प्रतियोगिता का उठाएंगे खर्च
छात्रों के बीच खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, हिमाचल प्रदेश अंडर-19 राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी और हैंडबाल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। इससे प्रदेश की राष्ट्रीयस्तर पर छवि भी बेहतर होगी। मंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा खर्च न की गई राशि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसका उपयोग शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि विशेषकर पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) के तहत मिली राशि को 75 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत के लिए खर्च किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।