Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 लोगों की मौत, 29 करोड़ का नुकसान... हिमाचल में बाढ़ से मचा त्राहिमाम, आज इन आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 07:55 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में मानसून के प्रवेश के बाद से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें धर्मशाला के खनियारा में बाढ़ (Himachal Flood) से छह मौतें शामिल हैं। राज्य में भारी बारिश से 14 मकान और सात दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    हिमाचल में मानसून का कहर 15 की मौत, भारी बारिश का अलर्ट जारी (एजेंसी फोटो)

    जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Weather: प्रदेश में 20 जून को मानसून के प्रवेश करने से लेकर अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड में बाढ़ आने के कारण छह, कांगड़ा जिले की खड्डों में डूबने से दो, शाहपुर के ढडम्ब में बिजली गिरने से एक, मंडी, शिमला व चंबा में गिरने से एक-एक और बिलासपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ऊना में दो लोगों की डूबने से मौत हुई है। प्रदेश में सात दिन में 14 मकानों और सात दुकानों को नुकसान हुआ है। अभी तक 29.16 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया है।

    एक और मजदूर का मिला शव

    धर्मशाला के खनियारा की मनूनी खड्ड में आई बाढ़ में बहे एक और मजदूर का शव शुक्रवार को प्रोजेक्ट साइट के साथ मिला। मृतक की पहचान फतेहपुर की नंगल पंचायत के गांव पंखुड़ा निवासी नितिन कुमार के रूप में हुई है। नितिन के पिता संजय कुमार का शुक्रवार को ही अंतिक संस्कार हुआ।

    हादसे में छह लोगों के शव मिले हैं जबकि दो लोग लापता है। मनूनी खड्ड में एसडीआरएफ व पुलिस टीमें सुबह नौ बजे पहुंच गई थीं, वहीं कुल्लू के सैंज बिहाली में बादल फटने से आई बाढ़ में बहे तीन लोगों का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया।

    आज आठ जिलों में भारी वर्षा की संभावना

    मौसम विभाग ने 28 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है। 29, 30 जून व पहली जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।