Himachal News: NTT भर्ती शुरू करने को मिली मंजूरी, 14 कंपनिया करेंगी शिक्षकों की अपॉइंटमेंट
शिमला में सरकारी स्कूलों में 6297 एनटीटी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने 14 कंपनियों को भर्ती का काम सौंपा है। बारहवीं पास और दो साल का डिप्लोमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित शिक्षकों को 10000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा लेकिन दो महीने की छुट्टियों का वेतन नहीं दिया जाएगा।

राज्य ब्यूरो, शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में 6,297 प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षक (एनटीटी) की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ने इसके लिए कंपनियों को काम दे दिया है। इस बार 1 कंपनी के बजाए 14 कंपनियों को काम दिया गया है। ये कंपनियां आगे शिक्षकों की भर्तियां करेगी।
कंपनियों को शिक्षा खंड के स्कूलों के अनुसार काम दि गया है। अब कंपनियां ही आगे विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगेगी व भर्तियों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार समग्र शिक्षा के तहत प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षक उन सरकारी स्कूलों में रख रही हैं, जहां पर नर्सरी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इनमें 25000 से ज्यादा बच्चों ने दाखिला लिया हुआ है। वर्तमान में इन बच्चों को जेबीटी टीचर ही देख रहे हैं। भर्ती एनसीटीई द्वारा तय किए गए मापदंडों के आधार पर की जा रही है।
पिछले तीन सालों से लटकी है भर्तियां
एनटीटी भर्तियां पिछले करीब तीन सालों से लटकी हुई है। पूर्व सरकार के समय में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चली थी, लेकिन चुनाव आचार संहिता लगने के चलते मामला लटक गया था। सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार ने इसका प्रोसेस शुरू किया था लेकिन मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट से स्टे हटने के बाद अब प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
दस हजार मिलेगा मानदेय, हाथ में आएंगे 7 हजार
भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के लिए जरूरी है कि वह बारहवीं पास हो व दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। जिन अभ्यर्थियों के पास एक साल का डिप्लोमा है वह भर्ती के लिए अपात्र होंगे। चयनित शिक्षकों को सरकार साल में केवल 10 महीने का ही वेतन देगी। इनके लिए 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है। इसमें कमीशन आदि काटकर 7,000 रुपये ही हाथ आएंगे।
दो माह की छुट्टियों का वेतन नहीं मिलेगा स्कूलों में दो महीने छुट्टियां होती हैं। इस अवधि का वेतन नहीं दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के अनुसार एनसीटीई यानी नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन नियमों के तहत ही यह भर्ती की जाएगी। प्रदेश में ज्यादातर अभ्यर्थियों के पास एनटीटी का एक साल का ही डिप्लोमा है। भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष के बीच तय की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।